कैथल,21अगस्त, एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल की शैक्षणिक परिषद (एकेडमिक काउंसिल) की 106 वीं बैठक विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर(डॉ.) शमीम अहमद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एकेडमिक काउंसिल 106 वीं बैठक में कई अहम शैक्षणिक प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. (डाॅ.) शमीम अहमद ने अध्यक्षता करते हुए शैक्षणिक परिषद बैठक की शुरुआत में शैक्षणिक परिषद के सदस्यों का स्वागत स्वागत किया व शिक्षा से जुड़े अहं मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है,ताकि आज के इस युग मे विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के तहत ज्ञान मिल सके। डीन एकेडमिक्स प्रो.आर. के. गुप्ता ने शैक्षणिक परिषद की बैठक का संचालन किया। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति- 2020 के तहत 85 अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्सेज के प्रोग्राम स्ट्रक्चर को मंजूरी दी गई। नई शिक्षा नीति- 2020 के तहत पीएचडी प्रोग्राम के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। शैक्षणिक परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय में म्यूजिक डिपार्मेंट शुरू करने एवं इसी सत्र में सूफी संगीत एवं क्लासिकल संगीत के विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक मे विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉक्टर राजीव दहिया समेत विभागाध्यक्ष,अन्य सदस्यगण शामिल हुए।