( गगन थिंद ) रेवाड़ी के गोठड़ा गांव के टप्पा खोरी के रहने वाले आयकर विभाग में अधिकारी अनुज यादव को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सम्मानित किया। अनुज यादव गुरुग्राम में तैनात है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयकर विभाग की 165वीं वर्षगांठ पर उनकी मेधावी और उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय उत्कृष्टता अवॉर्ड से सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वित्त सचिव श्री संजय मल्होत्रा और केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, नई दिल्ली के अध्यक्ष श्री रवि अग्रवाल उपस्थित रहे। उन्हें यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिया गया है, जिसमें मुख्य रूप से विभाग की आधारभूत संरचना विकास, हरित भारत लोक कष्ट निवारण और जम्मू कश्मीर में कर जागरूकता अभियान शामिल है। अपनी सेवा के दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी है।
हरियाणा प्रदेश से यह राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त करने वाले अनुज यादव दूसरे अधिकारी है। इससे पहले अवॉर्ड 2017 में रिटायर्ड अधिकारी रामदत्त शर्मा को मिला था। इस बार उत्तर-पश्चिम रीजन (पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर) चार राज्यों में से यह अवॉर्ड प्राप्त करने वाले वह एकमात्र अधिकारी है। इस अवसर पर आयकर विभाग गुरुग्राम, आयकर विभाग रेवाड़ी, आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ (चंडीगढ़ एवं गुरुग्राम), और यादव सभा गुरुग्राम ने उन्हें हार्दिक बधाई दी ।