( गगन थिंद ) हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है।
उन पर यह कार्रवाई आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर की गई शिकायत पर किया गया है।
अंबाला सिटी से विधायक असीम गोयल पर आरोप है कि उन्होंने आचार संहिता लगे होने के बाद भी रक्षाबंधन पर
राखी बांधने के नाम पर महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट दिया है।महिलाओं को जो बैग दिया गया है,
उस पर असीम गोयल का फोटो लगा है। बैग में घड़ी, कपड़े, मिठाई आदि सामान रखा गया था।
ECI की तरफ से यह नोटिस अंबाला के DC ने जारी किया है।नोटिस में लिखा है
कि मंत्री की तरफ से इसकी कोई भी परमिशन नहीं ली गई थी। इस बैग के जरिए उन्होंने आचार संहिता
लगे होने के बाद भी अपना चुनावी प्रचार किया है। आयोग ने लिखा है कि इस बैग के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने VIDEO सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
आम आदमी पार्टी के नेता केतन शर्मा ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था।
केतन शर्मा ने कहा कि अंबाला शहर के नगर संयोजक असीम गोयल लोगों को प्रलोभन, लालच देकर वोट
हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। यह उन्होंने बहुत गलत काम किया है। अगर 10 सालों में उन्होंने काम किया होता,
तो आज यह नौबत न आती।शिकायतकर्ता ने कहा है कि उन्होंने रक्षाबंधन पर महिलाओं से राखी बंधवाई है,
जिसके बदले में उन्हें गिफ्ट दिया गया है। यह सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लंघन है। अंबाला ही नहीं पूरे प्रदेश
में इनकी पार्टी के मंत्री और विधायक ये काम कर रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत ECI और अंबाला के DC को दी है।
यदि इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वह पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट भी जाएंगे।