The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2022देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

भाजपा क़ो झटके पर झटका दे रहे रणदीप सुरजेवाला, राजीव गुप्ता क़ो हरियाणा किसान कांग्रेस का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राजीव गुप्ता क़ो सौंपा नियुक्ति पत्र

( गगन थिंद ) हर दिन कैथल में रणदीप सिंह सुरजेवाला भाजपा पार्टी क़ो झटके पर झटका दिए जा रहे हैं, कांग्रेस का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। टिकटो की घोषणा होने से पहले ही रणदीप सुरजेवाला ने चुनाव की बिसात व माहौल तेजी से अपने पक्ष में कर लिया है। किसान भवन पर प्रेस काँफ्रेस करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अग्रवाल युवा सभा कैथल के नवनियुक्त प्रधान प्रवीण जिंदल, हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल व अग्रोहा धाम ट्रस्ट के प्रदेश प्रवक्ता राजीव गुप्ता, अनूप सोनी, साहिल गोयल सीए, आदित्य गोयल व संजय मित्तल, बशीर अहमद, असलम खान, चिरागदीन, मनोज, रौनक राम, ज्ञानी, कारी हामिद, निक्का खान, जाकिर खान, समील खान क़ो कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस पार्टी ज्वाईन करवाई। कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए सभी साथियों ने कहा कि भाजपा सरकार ने व्यापारी वर्ग, किसान, मजदूर व गरीब पर कुठाराघात करने का काम किया है। भाजपा के 10 साल के कुशासन ने हर वर्ग की कमर तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला ने कैथल क़ो विकास के मामले में नंबर एक बनाया, भाजपा ने कैथल क़ो ग्रहण लगाने का काम किया है। अब कैथल की जनता की यही पुकार है और ठान लिया है कि रणदीप सुरजेवाला क़ो भारी मतों से विजयी बनाकर कैथल क़ो फिर से विकास मामले में चमकाया जाएगा।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस में आए सभी साथियों क़ो पूरा मान सम्मान दिया जाएगा और साथ मिलकर एक नए अध्याय और कैथल में फिर से विकास की गति क़ो बढ़ावा दिया जाएगा।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा व उनके नेताओं का चेहरा दलित विरोधी रहा है तभी आए दिन हर समाज पर भाजपा के नेताओं द्वारा अभद्र टिप्पणी की जा रही है। हरियाणा प्रदेश पर भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में बिना कोई काम किए, बिना कोई नया प्रोजेक्ट लगाए, कोई नया आधारा जोड़े फिर भी साढ़े 3 लाख करोड़ का कर्जा कर दिया है, जो अत्यंत चिंता का विषय है। सुरजेवाला ने कहा कि यह चुनाव सत्ता परिवर्तन का ही नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का भी चुनाव है। भाजपा व जजपा ने किसानों और आम जनता के साथ विश्वासघात किया है। हम वादा करते हैं कि किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों ने अपनी जान गवाई है,कांग्रेस की सरकार बनने पर उन 750 किसानों को शहीद का दर्जा और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दिलवाएंगे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार निश्चित है, इसलिए अब वो बहाना बनाकर चुनाव की तारीख आगे लेकर जाने का प्रयास कर रहे है। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। हम चुनाव आयोग से आग्रह करेंगे कि इस प्रकार के हथकंडे के बहकावे में न आएं। इसके साथ ही राजीव गुप्ता क़ो हरियाणा किसान कांग्रेस का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राजीव गुप्ता क़ो नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला, अश्विनी शोरेवाला, राईस मिल एसोसिएशन के जिला प्रधान सचिन मित्तल, पुरानी अनाज मंडी के प्रधान श्याम बहादुर खुरानिया, रामकुमार बंसल, रामनिवास मित्तल, अनिल खुरानिया पार्षद, विजय अग्रवाल पार्षद, धर्मवीर कैमिस्ट, प्रवीण जैन, धर्मपाल जिंदल, दीक्षित गर्ग, अतुल गुप्ता, विवेक गुप्ता सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

Related posts

ATM उखाड़ने का प्रयास करने वाले दो गिरफ्तार

The Haryana

Hathras Case  की जांच वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, 121 लोगों की हुई थी मौत

The Haryana

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 जनवरी तक कराएं पंजीकरण : डीसी प्रदीप दहिया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!