The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारराजनीतिहरियाणा

रामप्रताप गुप्ता की अगुवाई में आयोजित हुआ अग्रवाल सम्मान सम्मेलन 9 विधानसभा क्षेत्रों से अग्र बंधुओं ने की शिरकत

अग्रवाल समाज ने मांगी कुरुक्षेत्र लोकसभा की नौ सीटों में भागीदारी

कैथल ( ऋचा धीमान )
विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी नेता टिकटों के जुगाड़ में जुटे हुए हैं, वहीं अग्रवाल समाज ने कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र की नौ विधानसभा सीटों में से कैथल विधानसभा सीट से राजनैतिक दलोंसे अग्रवाल समाज को भागीदारी देने की मांग की। कार्यक्रम का आयोजन समाज सेवी एवं अग्र नेता रामप्रताप गुप्ता के संयोजन में हुआ। इसमें मुख्य रूप से सुरेश गर्ग नौच, अनाज मंडी प्रधान रामकुमार गर्ग, आरएसएस से नरेंद्र जिंदल, अशोक जैन, पुनीत चौधरी, सतप्रकाश अग्रवाल, अनीश गर्ग, हिमांशू गोयल, सिकंदर गुप्ता, सौरभ चौधरी, विपुल खुरानिया सहित समाज के अनेकों गणमान्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अग्रवाल नेताओं ने कहा कि कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र की नौ विधानसभा सीटों में से कम से कम एक सीट कैथल से अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए। अग्र नेताओं ने कहा कि आजादी के बाद से लेकर आज तक कैथल विधानसभा सीट से अग्रवाल समाज ने पांच बार विधायक व मंत्री के तौर पर प्रतिनिधित्व किया है। साथ ही इस क्षेत्र का विकास करवाया है। पिछले 24 सालों से अग्रवाल समाज की परंपरागत कैथल सीट से अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व वे वंचित कर दिया गया। समाज अब सभी राजनैतिक दलों से मांग करता है कि विधानसभा चुनाव में अग्रवाल समाज को कैथल से प्रतिनिधित्व दिया जाए। जो भी दल अग्रवाल समाज को विधानसभा चुनाव में कैथल से प्रतिनिधित्व देगा, समाज उस पार्टी को वोट देगा।

 

अग्रवाल सम्मान सम्मेल में पहुंंचे अग्रवाल समाज के अग्रणी लोगों का विराट फूल माला के साथ स्वागत करते हुए समाज के नेता रामप्रताप गुप्ता व अन्य।
अग्रवाल सम्मान सम्मेल में पहुंंचे अग्रवाल समाज के अग्रणी लोगों का विराट फूल माला के साथ स्वागत करते हुए समाज के नेता रामप्रताप गुप्ता व अन्य।

कार्यक्रम के संयोजक एवं अग्रवाल समाज के नेता रामप्रताप गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल समाज क्षेत्र का नेतृत्व करने में सक्षम है। चाहे कुरुक्षेत्र संसदीय सीट से आजादी के बाद हुए पहले चुनाव की बात हो या फिर हरियाणा बनने के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव की बात। हर चुनाव में यहां से अग्र बंधू ही संसद व विधानसभा में पहुंचे थे। हरियाणा बनने के बाद स्व. श्रीमती ओमप्रभा जैन ने दो बार विधायक बन कैथल की तस्वीर बदलने का काम किया था। इसके बाद हरियाणा के वित्त मंत्री रहे स्व. चरणदास शोरेवाला ने इस सीट से दो बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा रघुनाथ गोयल यहां से विधायक बनें। इस तरह से 25 साल अग्रवाल समाज इस सीट से लोगों की आवाज बुलंद कर चुका है। बाद में राजनैतिक दलों से समाज को यहां से विधानसभा भेजने के रास्ते ही बंद कर दिए गए। आज अग्रवाल समाज जागरूक हो चुका है। समाज अपने हकों के लिए एकजुट है और राजनैतिक दलों से मांग करता है कि कैथल की अग्रवाल समाज की परंपरागत सीट से इस बार समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए। जो पार्टी समाज को यहां से टिकट देगी, पूरा समाज एकजुट होकर उस उम्मीदवार की जीत के लिए जी-जान लगा देगा। रामप्रताप गुप्ता की इस बात पर पूरे पंडाल में लोगों में जोश भर गया और लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। इस सम्मेलन में समाज से आए लोगों ने रामप्रताप गुप्ता, सुरेश गर्ग नौच सहित समाज के नेताओं को टिकट लेकर मैदान उतरने के लिए हर संभव सहयोग का वायदा किया। रामप्रताप गुप्ता ने कहा कि यदि पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाती है तो समाज के सहयोग से इस सीट को जीतकर दिखाएंगे। समाज के नेता सुरेश गर्ग ने कहा कि यदि पार्टी रामप्रताप गुप्ता को उम्मीदवार बनाती है तो वे हर संभव मदद करेंगे। महिला कोटे से यदि सुरभि गर्ग को उम्मीदवार बनाया जाता है तो पूरा समाज उसे विजयी बनाने में सहयोग दे। कार्यक्रम मेें भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। आयोजक रामप्रताप गुप्ता ने इस आयोजन में पहुंचे समाज के लोगों का पटका पहनाकर स्वागत किया। साथ ही कहा कि वे अग्रवाल समाज के मान-सम्मान के लिए जान की बाजी लगा देंगे।

Related posts

दिल्ली-एनसीआर में 14 जुलाई से मिलेगा सस्ता टमाटर, जानिए क्या है सरकार की योजना

The Haryana

सोनिया गांधी ने साधा भाजपा पर निशाना: बोलीं- जब आप दर्द में थे, मोदी-योगी ने मूंद ली थी आंख

The Haryana

नही थम रहे बिजली कर्मचारियों पर हमले, लाइट ठीक करने गए ठेका कर्मचारी से पूर्व सरपंच ने मारपीट की

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!