The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2022देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

रोहतक भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी: नेशनल कांफ्रेंस के समझौते पर गांधी और हुड्डा को घेरा, बोले- हरियाणा में दुकान खाली हो चुकी

CM Nayab Saini reached Rohtak: surrounded Gandhi and Hooda on the agreement of National Conference, said - the shop in Haryana is empty

( गगन थिंद ) रोहतक स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान सीएम नायब सैनी ने जम्मू एंड कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के साथ हुए गठबंधन होने के बाद राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरते हुए इस गठबंधन को लेकर कई सवाल उठाए। सीएम नायब सैनी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में दोनों पार्टियों के बीच समझौता हुआ है। इस समझौते पर राहुल गांधी और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस कहती आई कि क्या कांग्रेस धारा 370 और 35ए को वापस करने की बात कह रहे? क्या वे तिरंगे से अलग झंडे का समर्थन करते है? क्या वे पत्थर बाजों का समर्थन करते है?

गांधी व हुड्‌डा से मांगा जवाब

नायब सैनी ने कहा कि राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस समझौते को लेकर भी जवाब देना होगा। क्या यह वहां पर उसी प्रकार से पाकिस्तान के आतंकवाद को बढ़ाना चाहते है। हुड्डा साहब जवाब दे क्योंकि हरियाणा के 10 प्रतिशत जवान हरियाणा से है। वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भी सीएम नायब सैनी ने कहा हरियाणा में कांग्रेस की दुकान खाली हो चुकी है। उनके पास अब कुछ नहीं बचा। किस प्रकार से कांग्रेस की सरकार के समय रहते मैंने सवाल पूछे अब तक जवाब नहीं आए।

कांग्रेस राज में था भ्रष्टाचार व अपराध

नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस का देश व प्रदेश के विकास से कोई लेना देना नहीं है, इनको सिर्फ कुर्सी चाहिए। कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार और अपराध था, खर्ची-पर्ची से नौकरियां मिलती थी। कांग्रेस में नौकरियों के लिए अटेची चलती थी। हरियाणा की जनता बीजेपी को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका देगी, यह 4 अक्टूबर को फैसला हो जाएगा। उन्होंने जेजेपी के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव के बाद समर्थन देने की बात पर बोले कि दुष्यंत चौटाला को कांग्रेस से बचकर रहें। वहीं दुष्यंत मजबूत होकर चुनाव लड़ें, ताकि कुछ सीटें जीतकर आएं।

चुनाव लड़ने पर बोले सभी 90 सीटों पर लड़ेंगे

सीएम नायब सैनी के करनाल की बजाय लाडवा या अन्य जगह से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा हम 90 की 90 सीटों पर चुनाव लड़ रहे है। हालांकि जब लाडवा से चुनाव लड़ने की बात कही तो हंसकर टालते नजर आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार हिसाब मांग रही है, लेकिन पहले वे सुरजेवाला के पास बही खाते थे वे ही हिसाब दे दे।

कांग्रेस ऐसी बात कर रही जैसे चूहे के हाथ में हल्दी की गांठ लग गई

वहीं चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर भी कहा कि एक अक्टूबर को मतदान की तारीख चुनाव आयोग ने दी है। हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और एक और पार्टी ने चुनाव आयोग को मतदान की तारीख बढ़ाने के लिए कहा है। उसका मकसद यही है 4-5 दिन की छुट्टी होने के कारण कहीं, लोग छुट्टी के लिए बाहर ना चले जाएं। अधिक मतदान के लिए यह तारीख आगे की जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर सके। मगर इन कांग्रेस के लोगों को कोई ज्ञान नहीं है। इन्हें पता ही नहीं है लोकतंत्र में ज्यादा प्रतिशत मतदान जरूरी है। यह तो सिर्फ ऐसी बात को लेकर खुश हो रहे है जैसे चूहे के हाथ हल्दी की गांठ लग गई हो। हम 90 की 90 सीटों पर बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे है।

Related posts

कैथल में चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान

The Haryana

रेलवे फाटक बंद रहने से शहर में बनी रही जाम की स्थिति

The Haryana

40 गांवों में बाढ़ के हालात:घग्गर का पानी रत्ताखेड़ा में घुसा; NDRF लोगों को निकालने में लगी,पटियाला रोड डूबा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!