( गगन थिंद ) राजकीय कन्या महाविद्यालय चीका (कैथल) में “राष्ट्रीय खेल दिवस” धूमधाम से मनाया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामनिवास यादव ने 1500 मीटर मैराथन को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं- शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, वुशु और अन्य इंडोर गेम्स आयोजित किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामनिवास यादव ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी सम्राट मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर आयोजित किया जाता है ।भारत सरकार ने वर्ष 2012 में पहली बार राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस दिवस को मनाने के पीछे उद्देश्य है कि पूरे देश में विभिन्न खेलों के प्रति युवाओं की रुचि को जागृत करना और खेलों का प्रचार- प्रसार करना व युवा खेलों की ओर आकर्षित हो ।
इस अवसर पर महाविद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में अमनदीप चोपड़ा, मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक ने शिरकत की। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी सम्राट मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर आयोजित किया जाता है। भारत सरकार ने वर्ष करना और खेलों का प्रचार-प्रसार 2012 में पहली बार राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया। इस दिवस को मनाने के पीछे उद्देश्य है कि पूरे देश में विभिन्न खेलों के प्रति युवाओं की रुचि को जागृत करना व युवा खेलों की ओर आकर्षित हो। इस अवसर पर The Haryana की पत्रकार गगनप्रीत कौर भी शामिल हुई
इस अवसर पर साल भर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, ओलंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और पूरे साल भर विभिन्न खेलों में जो कोच अपना उत्कर्ष कार्य करते हैं उनके लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं। ताकि भारत में खेलों को बढ़ावा मिले और इसीलिए प्रतिवर्ष मेजर ध्यान सिंह के जन्मदिन 29 अगस्त को “राष्ट्रीय खेल दिवस ” के रूप में आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर एन एस एस प्रकोष्ठ के इंचार्ज डॉक्टर मीनाक्षी ने मतदाता जागरूकता विषय पर एन एस एस वॉलेन्टियर व महाविद्यालय की सभी छात्राओं को “मतदाता शपथ” दिलवाई इस अवसर पर NSS वॉलेन्टियर प्रिया व प्रियंका ने महाविद्यालय के हाल के गेट के सामने मेजर ध्यान सिंह की स्मृति में व “ खेल राष्ट्रीय दिवस “के उपलक्ष में 1 सुंदर रंगोली बनायी , महाविद्यालय की खेल प्रकोष्ठ के इंचार्ज रोहतास कुमार ने सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का पूरा शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा।