The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

भाजपा के पूर्व मंत्री की बढ़ी मुश्किलें:चुनाव आयोग ने डीसी से मांगी रिपोर्ट, एसपी को धमकी देने का आरोप

Problems increased for former BJP minister: Election Commission asked for report from DC, accused of threatening SP

( गगन थिंद ) रोहतक के भाजपा के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक मनीष ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ गई है। पूर्व मंत्री पर रोहतक के एसपी हिमांशु गर्ग पर धमकी देने का आरोप लगा है। वहीं एडवोकेट कर्ण सिंह नारंग की शिकायत पर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए रोहतक डीसी से इस मामले में जांच के बाद पूर्ण रिपोर्ट मांगी है। ताकि तथ्यों के आधार पर कार्रवाई हो सके।   24 अगस्त को रोहतक के रेलवे रोड पर पंपलेट बांटने को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेताओं में विवाद हो गया था। इसके बाद भाजपाई रोहतक के विधायक बीबी बत्रा के बेटे पर बदतमीजी करने सहित अन्य आरोपों को लेकर सिटी थाने में पहुंचे और केस दर्ज करवाने की मांग करने लगे। इधर, कांग्रेस नेता भी थाने में पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने उनकी शिकायत ले ली और चुनाव आयोग को भेजने की बात कही।

कांग्रेसी व भाजपाईयों में शुरू हुआ विवाद

पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर भाजपाई रोहतक एसपी के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। लेकिन मौके पर पहुंचे डीएसपी रवि खुंडिया पहुंचे। जिन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी वहां से चले गए। इसके बाद कार्रवाई ना होने का आरोप लगाते हुए 25 अगस्त को भाजपा नेताओं ने विधायक बीबी बत्रा के आवास का घेराव करने पहुंचे। जहां पर उनकी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झड़प भी हो गई। लेकिन पुलिस ने बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव किया। वहीं रात को भाजपा नेताओं ने एसपी आवास के बाहर धरना दे दिया और रोड जाम कर दिया और मांग करने लगे कि विधायक बीबी बत्रा के पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। रात को धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपाई व पुलिसकर्मियों में मारपीट हो गई।

चुनाव आयोग व थाने में दी शिकायत

एडवोकेट कर्ण नारंग ने चुनाव आयोग व आर्य नगर थाना में शिकायत दी। जिसमें आरोप लगाए कि भाजपा के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक ने इस दौरान रोहतक के एसपी हिमांशु गर्ग को धमकी दी है। शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने भी रोहतक के डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से इस आरोपों की जांच करके रिपोर्ट मांगी है। ताकि आगे उचित कार्रवाई हो सके।

 

Related posts

नायब सैनी के 9 मंत्री चुनाव हारे, सिर्फ 2 जीते:स्पीकर को पूर्व CM भजनलाल के बेटे ने हराया; स्वास्थ्य मंत्री तीसरे स्थान पर रहे

The Haryana

करनाल के 291 आंगनवाड़ी सेंटर बने प्ले-स्कूल:ट्रेनिंग पूरी हुई; 1 अप्रैल से शुरू होंगी कक्षाएं

The Haryana

चीका ब्लॉक समिति में भी कांग्रेस समर्थित चेयरपर्सन के खिलाफ हुए सदस्य, 22 में से 18 सदस्यों ने दिए शपथपत्र, जांच कर बुलाएंगे मीटिंग…एडीसी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!