( गगन थिंद ) उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शनिवार सुबह हैलीकॉप्टर क्रैश का हादसा हो गया. एयरलिफ्ट किए जा रहे हेलीकॉप्टर को शनिवार सुबह करीब 8 बजे गिराना पड़ गया. केस्ट्रल एविएशन के इस हेलीकॉप्टर को रिपेयरिंग के लिए MI-17 एयरक्राफ्ट से एयरलिफ्ट किया जा रहा था. बीते 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी. इसके कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई थी. उसी को ठीक कराने के लिए इंडियन एयरफोर्ट के एमआई 17 हेलीकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था. इस दौरान एमआई 17 डिसबैलेंस हो गया. ऐसें पायलट को हैंग किये हुए हेलीकॉप्टर का गिराना पड़ गया.
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने कहा कि शनिवार को एमआई-17 विमान की मदद से हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पर ले जाने की योजना थी. थोड़ी दूरी तय करते ही हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के कारण एमआई-17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसके कारण हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास उतारना पड़ा. हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था. सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया. टीम स्थिति का निरीक्षण कर रही है.
जानकारी के मुताबिक किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि बीते मई यानी 3 महीने पहले हुए केस्ट्रल एविएशन का हेलीकॉप्टर 24 मई को तमिलनाडु के 6 पैसेंजर लेकर केदारनाथ जा रहा था. इसे कैप्टन कल्पेश उड़ा रहे थे. हेलीपैड से 100 मीटर पहले इसका बैलेंस बिगड़ गया. हवा में 8 बार लहराने के बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. इसके बाद से बीते 3 महीने से यह केदारनाथ में ही खड़ा था.