The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, MI-17 से छिटककर आसमान से गिरा चॉपर, सामने आया वीडियो

Helicopter crash in Kedarnath, chopper fell from the sky after being ejected from MI-17, video surfaced

( गगन थिंद ) उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शनिवार सुबह हैलीकॉप्टर क्रैश का हादसा हो गया. एयरलिफ्ट किए जा रहे हेलीकॉप्टर को शनिवार सुबह करीब 8 बजे गिराना पड़ गया. केस्ट्रल एविएशन के इस हेलीकॉप्टर को रिपेयरिंग के लिए MI-17 एयरक्राफ्ट से एयरलिफ्ट किया जा रहा था. बीते 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी. इसके कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई थी. उसी को ठीक कराने के लिए इंडियन एयरफोर्ट के एमआई 17 हेलीकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था. इस दौरान एमआई 17 डिसबैलेंस हो गया. ऐसें पायलट को हैंग किये हुए हेलीकॉप्टर का गिराना पड़ गया.

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने कहा कि शनिवार को एमआई-17 विमान की मदद से हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पर ले जाने की योजना थी. थोड़ी दूरी तय करते ही हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के कारण एमआई-17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसके कारण हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास उतारना पड़ा. हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था. सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया. टीम स्थिति का निरीक्षण कर रही है.

जानकारी के मुताबिक किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि बीते मई यानी 3 महीने पहले हुए केस्ट्रल एविएशन का हेलीकॉप्टर 24 मई को तमिलनाडु के 6 पैसेंजर लेकर केदारनाथ जा रहा था. इसे कैप्टन कल्पेश उड़ा रहे थे. हेलीपैड से 100 मीटर पहले इसका बैलेंस बिगड़ गया. हवा में 8 बार लहराने के बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. इसके बाद से बीते 3 महीने से यह केदारनाथ में ही खड़ा था.

 

Related posts

दबंगों ने पुलिस डंडो से पूर्व पंच की पिटाई , पूर्व पंच ने कहा कि चौकी के पुलिसकर्मियों की मिलीभगत

The Haryana

यूथ कांग्रेस का यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम लॉन्च:प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा बोले- 31 मई तक युवा कर सकते हैं आवेदन, दी जाएंगी जिम्मेदारियां

The Haryana

विदेश भेजने के नाम पर 49.75 लाख की ठगी,पुलिस ने 8 माह बाद केस किया दर्ज

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!