The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

BJP के 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज संभव, दिल्ली में मीटिंग बुलाई गई

BJP played all the tricks to win in the first list of 67 candidates

( गगन थिंद ) हरियाणा में 90 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है। इसमें 20 नाम शामिल हो सकते हैं। जिसमें पार्टी के बड़े दिग्गज चेहरे शामिल होंगे। गुरुवार रात को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में 55 नामों पर सहमति बन गई थी। आज इन्हीं में से कुछ नामों पर दोबारा चर्चा होगी। जिसके बाद लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसके लिए सीएम नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर भी दिल्ली में केंद्रीय नेताओं की मीटिंग करेंगे। वहीं बाकी बची 35 सीटों के लिए कल फिर केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग होने वाली है। वहीं सीएम नायब सैनी के लिए अभी सेफ सीट नहीं मिल पाई है। केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में भी इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया। हरियाणा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली सीएम के लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का दावा कर चुके हैं। वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी खुद करनाल से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं।

स्टेट इलेक्शन कमेटी ने हाल ही में गुरुग्राम में हुई बैठक में कथित तौर पर मुख्यमंत्री के लिए 4 सीटें, करनाल, लाडवा, नारायणगढ़ और रादौर ‘रिजर्व’ की थीं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक अब सीएम का लाडवा से लड़ना तय है। करनाल में उनकी जगह रोहतक के पूर्व सांसद अरविंद शर्मा को भेजा जा सकता है।

इन नामों पर भाजपा में बनी सहमति

हरियाणा BJP की टिकट के लिए अभी तक जिन नामों पर सहमति बनी है उनमें लोहारू से जेपी दलाल, अंबाला कैंट से अनिल विज, पंचकूला से ज्ञानचंद गुप्ता, तोशाम से श्रुति चौधरी, बवानी खेड़ा विशंभर वाल्मीकि, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, पलवल से दीपक मंगला, वल्लभगढ़ मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद विपुल गोयल, सोहना संजय सिंह, महेंद्रगढ़ रामबिलास शर्मा, जींद कृष्ण मिड्‌डा, कैथल लीलाराम गुर्जर, जगाधरी कंवर पाल गुर्जर, थानेसर सुभाष सुधा, पानीपत ग्रामीण महिपाल ढांडा, नारनौंद कैंप्टन अभिमन्यु, बादली ओम प्रकाश धनखड़ के नाम शामिल हैं।

CM की सीट को लेकर आमने-सामने हो चुके बड़ौली-सैनी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने शुक्रवार सुबह दावा किया था कि नायब सैनी कुरूक्षेत्र की लाडवा सीट से लड़ेंगे। हालांकि सीएम सैनी ने शुक्रवार शाम को करनाल में रोड के दौरान इसे नकार दिया। सीएम ने कहा था कि मैं करनाल से भी चुनाव लड़ूंगा। मोहन लाल बड़ौली प्रदेश अध्यक्ष हैं, उसको मेरे से ज्यादा जानकारी है। पार्लियामेंट बोर्ड के सामने जिन दावेदारों ने अप्लाई किया था, उसे लिस्टिंग करके केंद्रीय नेतृत्व के सामने रख दिया है। अगला निर्णय पार्लियामेंट्री बोर्ड का है। करनाल से मैं ही चुनाव लड़ूंगा।  सीएम ने कल चंडीगढ़ में इस पर फिर कहा कि ‘मैंने अपने पार्टी अध्यक्ष से बात की है, जिन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने केवल उन मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दी थी, जिनमें दावा किया गया था कि मुख्यमंत्री लाडवा से चुनाव लड़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी विधानसभा क्षेत्र के लिए टिकट तय नहीं हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं वर्तमान में करनाल से विधायक हूं। जब तक सीईसी सभी सीटों पर अंतिम फैसला नहीं ले लेती, तब तक मेरे सहित कोई भी यह नहीं कह सकता कि हम इस विशेष निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

5 विधायकों की टिकट कट सकती है, आरती राव की टिकट पक्की

प्रदेश में भाजपा के 5 मौजूदा विधायकों की टिकट कटने की चर्चा है इनमें पटौदी से सत्यप्रकाश जरावता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला और कोसली से लक्ष्मण यादव, अटेली से विधायक सीताराम यादव और बावल सीट से भी बनवारी लाल शामिल है। चर्चा है कि दक्षिणी हरियाणा में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के दखल के बाद यहां उनके समर्थकों को टिकट मिल सकती है। उनकी बेटी आरती राव की अटेली सीट से टिकट तय मानी जा रही है। आरती का यह पहला चुनाव होगा।

सुनीता दुग्गल-अरविंद शर्मा का विरोध हो चुका

भाजपा में पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल और अरविंद शर्मा को टिकट देने की चर्चा सामने आते ही विरोध शुरू हो चुका है। सुनीता दुग्गल के रतिया से चुनाव लड़ने की चर्चा है। मगर, यहां से मौजूदा विधायक लक्ष्मण नापा और जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने विरोध कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि बाहरी उम्मीदवार को टिकट दी गई तो उसका खुलकर विरोध किया जाएगा। दुग्गल के बजाय विधायक लक्ष्मण नापा, जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा या मुख्तार सिंह बाजीगर को टिकट की मांग की गई है। रोहतक से पूर्व भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा की गोहाना से चुनाव लड़ने की चर्चा है। उनके यहां से चुनाव लड़ने की चर्चा के बाद शुक्रवार को गोहाना में भाजपा वर्करों ने अरविंद शर्मा का पुतला फूंका। यही नहीं, कुछ नेता विरोध करने के लिए दिल्ली स्थित हरियाणा भाजपा के इंचार्ज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर तक पहुंच गए। यहां से पहलवान योगेश्वर दत्त भी टिकट की मांग कर रहे हैं।

Related posts

महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय मे आचार्य की पढ़ाई दो वर्ष तो शास्त्री में लगेंगे चार साल, नई शिक्षा नीति के तहत होंगे दाखिले शुरू हो चुके है

The Haryana

विभाग बंटवारे से पहले मंत्रियों का दिल्ली डेरा, विज को गृह न मिलने के आसार; श्रुति को एक्साइज, आरती को खेल संभव

The Haryana

डॉ. भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, कैथल में रक्तदान शिविर आयोजित, 41 यूनिट रक्त एकत्रित

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!