The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारगुरुग्राम समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

गुरुग्राम से भाजपा की टिकट पर मजबूती से दावेदारी कर रहे नवीन गोयल, निमंत्रण पर इकट्ठा हुआ ब्राह्मण समाज, दिया जीत का आशीर्वाद

Naveen Goyal is claiming ticket from BJP in Gurugram, Brahmin community gathered on invitation, blessed for victory.

( गगन थिंद )  विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं. इसी क्रम में गुरुग्राम से भाजपा की टिकट पर मजबूती से दावेदारी ठोक रहे भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल बैंक्वेट हॉल पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान परशुराम जी की लीला कार्यक्रम में शिरकत की. इस आयोजन में ब्राह्मण समाज से जुड़ी संस्थाओं और प्रतिनिधियों ने नवीन द्वारा समाज के लिए किए गए सेवा कार्यों की जमकर सराहना की. चुनावी माहौल में वैश्य समाज से जुड़े नवीन गोयल ने ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों को एक मंच पर एकत्रित करने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन किया.

ब्राह्मण समाज के लोगों ने नवीन को पगड़ी पहनाकर उनके साथ खड़े रहने का ऐलान किया. नवीन ने भी विश्वास दिलाया कि उन्हें विधानसभा में जाने का अवसर मिला तो वे गुरुग्राम को और भी अधिक विकसित करने का काम करेंगे. हर व्यक्ति को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. यहां पहुंचे सैंकड़ों पुरोहितों ने फैसला लिया कि चुनाव में नवीन की कामयाबी के लिए हर रोज गायत्री मंत्र का पाठ किया जाएगा. रविवार सुबह 11 बजे से ही कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले लोग भगवान परशुराम जी के जयकारे लगाते हुए कार्यक्रम में पहुंचे. जोरदार जयकारे और शंखनाद के साथ भगवान परशुराम लीला की शुरुआत हुई. पुराना दिल्ली रोड स्थित वायु सेवा स्टेशन के सामने विवांता बैंक्वेट में हजारों लोगों की मौजूदगी में लीला का भव्य आयोजन संपन्न हुआ. कार्यक्रम में पहुंचे सैंकड़ों पुरोहितों ने मंच से घोषणा की कि मंदिरों में रोज गायत्री मंत्र का पाठ होता है. अब से रोजाना एक गायत्री मंत्र का पाठ नवीन गोयल की कामयाबी के लिए भी किया जाएगा.

नवीन गोयल ने मंच से कहा कि जिस गुरु द्रोणाचार्य के नाम से गुरुग्राम है. उनके भी गुरु भगवान परशुराम जी थे. जिस तरह से अन्याय, अधर्म, अत्याचार के खिलाफ भगवान परशुराम ने काम किए, ऐसे ही हमें भी गुरुग्राम को हर तरह से बेहतर बनाकर विकास का एक नया मॉडल बनाने की सोच के साथ काम करना है.

 

Related posts

PM मोदी के कुरुक्षेत्र दौरे पर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा के होंगे कड़े प्रबंध, राज्यमंत्री सुभाष सुधा व एसपी वरुण सिंगला थीम पार्क पहुंचे

The Haryana

सेक्टर-85 में मिट्‌टी धंसने से चपेट में आए 3 श्रमिक; 2 को सुरक्षित निकाला, एक की हालत गंभीर

The Haryana

अग्रोहा में 20 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता, शाम 5 बजे बिना बताए निकली घर से युवती

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!