गांव पाडला के सरपंच रामभज सैंसी, सतपाल सैंसी ठेकेदार, समस्त उधम सिंह कॉलोनी, भाजपा आई टी सैल सदस्य, डकौत समाज व सैंसी समाज के सैंकड़ो साथियों ने की कांग्रेस ज्वाईन
कैथल, (ऋचा धीमान )
रणदीप सुरजेवाला के चुनावी रफ़्तार का अभियान इस कद्र चल रहा है कि आए दिन भाजपा, जजपा व इनैलो के नेता कांग्रेस पार्टी ज्वाईन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज फिर कैथल में भाजपा से सैंकड़ो सदस्यों ने रणदीप सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन दिया।
▪️गांव पाडला के सरपंच रामभज, सतपाल सैसी ठेकेदार, रिसाला, सोमपाल, राजबीर, चैनमैन, बलराम, सत्यवान, कृष्ण, सुभाष,विकास, शौकी, हुकमा, विकास, पंकज, देशराज, अमन, विकास,कुलदीप, कर्मबीर सहित सैसी समाज के सैंकड़ो साथियों ने रणदीप सुरजेवाला क़ो समर्थन दिया।
▪️कैथल शहर की उधम सिंह कॉलोनी ने भी किया रणदीप सुरजेवाला का समर्थन। उधम उधम सिंह कॉलोनी प्रधान दिपेन्द्र कोहली, विक्की वर्मा, हन्नी वर्मा, कृष्ण वर्मा, कृष्ण वर्मा, ओम प्रकाश गोगिया, नवनीत नांदल,लक्की मल्होत्रा, साहब सिंह सहित समस्त उधम सिंह कॉलोनी ने कांग्रेस क़ो समर्थन दिया।
▪️नानकपुरी कॉलोनी निवासी भाजपा आई टी सैल सदस्य विक्की धीमान ने भी रणदीप सुरजेवाला का हाथ थामा।
▪️डकौत समाज के समस्त साथियों ने भी रणदीप सुरजेवाला क़ो समर्थन दिया।
रणदीप सुरजेवाला ने सभी साथियों क़ो कांग्रेस का पटका पहनाकर कांग्रेस पार्टी ज्वाईन करवाई और पार्टी में मान सम्मान देने का वायदा किया। सुरजेवाला ने कहा कि इलाके की तरक्की व विकास क़ो बढ़ाने क़ो लेकर सभी साथियों के साथ मिलकर साथ चलेंगे व आगे बढ़ेंगे।