उद्योग मार्ग स्थित समस्त टिंबर एसोसिएशन, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, ऋषि नगर में सैनी समाज के सैंकड़ो साथियों, दशमेश कॉलोनी, बेरवाल कॉलोनी,मलिक नगर, पट्टी अफगान से सैकड़ो साथियों ने रणदीप सुरजेवाला क़ो दिया समर्थन दिया
कैथल (RICHA DHIMAN)
कैथल में विधानसभा चुनाव के चुनावी प्रचार में रणदीप सुरजेवाला जबरदस्त मूड में बड़ी रफ़्तार से चुनावी माहौल अपने पक्ष में कर चुके हैं। प्रतिदिन नई ज्वाईनिंग और जन समर्थन से रणदीप सुरजेवाला गदगद नजर आ रहे हैं। भाजपा के 10 साल के शासन में हुई कैथल की बदहाली पर भाजपा नेता और भाजपा प्रत्याशी लीला राम गुर्जर पर हमलवार हो रहे हैं।
चुनावी अभियान के तहत आज कैथल शहर में उद्योग मार्ग स्थित समस्त टिंबर एसोसिएशन, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, ऋषि नगर में सैनी समाज के सैंकड़ो साथियों, दशमेश कॉलोनी, बेरवाल कॉलोनी,मलिक नगर, पट्टी अफगान, वार्ड 18 से सैकड़ो साथियों ने रणदीप सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन दिया।
सुरजेवाला भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि कांग्रेस शासन के 10 साल में हमने कैथल शहर क़ो अपने हाथों से सजाया। जो काम रणदीप सुरजेवाला छोड़कर गया था वो आज वहीं का वहीं पड़ा है, जो बनाकर गया था उसको लूट लिया। शहर में पार्क, कम्युनिटी सेंटर इत्यादि जगह पर शराब व चोरों के अड्डे बन चुके हैं, शराबियों व चोरों के डर से बहन बेटियां पार्क में जा नहीं सकती। जब रणदीप सुरजेवाला का शासन था तो किसी की हिम्मत नहीं होती थी कि असामाजिक तत्व गुंडागर्दी कर सके। अब दोबारा फिर से वही सरकार लाने की जरूरत है ताकि शहर व गाँवों की खुशहाली क़ो लौटाया जा सके।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कैथल में सड़कें, सीवरेज, गलियां, नालियां, नाले सबकी हालात बहुत खस्ता है। कूड़े के ढेरों ने शहर की दुर्गति कर दी है। अगर कोई भाजपा से पूछे कि 10 साल में कैथल में कोई अस्पताल, बिजली घर, पीने के पानी की टंकी, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, कॉलेज, स्कूल, स्टेडियम, टेक्निकल(ड्राइविंग)कॉलेज, रोजगार का आधारा, बाईपास, फोरलेन, पार्क, मंदिर, मंदिरों का जीर्णोद्धार, तीर्थो का जीर्णोद्धार, धर्मशाला, पुल बनाया है तो उनका जवाब सिर्फ न में होगा? अगर ऊपर नीचे सरकार भाजपा की होने के बाद भी कैथल में 1 काम भी नहीं कर पाए तो वो वोट किस बात की मांग रहे हैं।
उन्होंने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मेरे मंत्री रहते कभी भी गाँवों व शहर में विकास के मामले में भेदभाव नहीं किया गया। कभी भी किसी क़ो वंचित नहीं किया गया। 36 बिरादरी के लोगों क़ो कभी निराश नहीं होने दिया। विकास के मामले में जो भी मांग की गई, तुरंत प्रभाव से उसे लागू करके सार्थक करके दिखाया गया। आगे भी भाजपा द्वारा की गई कैथल की बदहाली क़ो नए सिरे से संवारा जाएगा और सजाया जाएगा।