The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

वर्करों की नाराजगी पर बोले- पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी उनके आदर्श; उनके मार्गदर्शन में लड़ेंगे चुनाव

Shahbad BJP candidate engaged in damage control: On workers' displeasure he said - Former minister Krishna Bedi is his ideal; Will contest elections under his guidance

( गगन थिंद )  शाहबाद में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुभाष कलसाना अब डैमेज कंट्रोल में लग गए हैं। उन्होंने हलके के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं-नेताओं से अपील की है कि इस चुनाव में उनका सहयोग दें। ताकि हलके को नशा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और एक साफ सुथरा शाहाबाद दे सकें। पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी व उसके समर्थकों को साधते हुए उन्होंने कहा कि कृष्ण बेदी उनके आदर्श और वरिष्ठ नेता है। उन्हें राजनीति का बहुत ज्यादा अनुभव है।

बता दें कि पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी की टिकट कटने से उनके समर्थक काफी नाराज हैं और इस्तीफे एकत्रित कर चुके हैं। सुभाष कलसाना ने कहा कि बेदी ने काफी लंबे समय से काम किया है। वे उनके मार्गदर्शन में ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 5 अक्टूबर को मतदान करें। शाहाबाद को देशहित के लिए मतदान करें। हरियाणा भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी के टिकट काटे जाने और छात्र नेता सुभाष कलसाना को टिकट दिए जाने के बाद से ही शाहबाद हलके के कार्यकर्ताओं में रोष नजर आ रहा है। बीते दो दिनों से भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक लगातार पार्टी के प्रति अपना और रोज़ प्रकट कर रहे हैं। इतना ही नहीं पार्टी को 2 दिन की चेतावनी के साथ-साथ 200 से ज्यादा पदाधिकारी ने अपने त्यागपत्र भी अपने मंडल अध्यक्षों को दे दिए हैं।

Related posts

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 जनवरी तक कराएं पंजीकरण : डीसी प्रदीप दहिया

The Haryana

कैथल की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग:53 उम्मीदवार, 8.24 लाख मतदाता, 807 पोलिंग स्टेशन बनाए गए

The Haryana

अनिल विज का पूर्व सीएम पर वार- विज बोले झूठ की राजनीति करते हैं हुड्‌डा; किसानों पर दर्ज 272 में से 82 मुकद्दमें वापिस

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!