( गगन थिंद ) हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने पहले 21 नाम और फिर उसमें एक और नाम जोड़ा और कुल 32 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. अहम बात है कि विनेश फोगाट को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है और उन्हें, उनके ससुराल जींद के जुलाना से टिकट दिया है.
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की इस पहली लिस्ट में जाट, एससी और ओबीसी पर फोकस किया गया है. वहीं, कांग्रेस ने अपने पुराने चेहरों पर ही दाव खेला है. केवल मात्र तीन ही नए चेहरे हैं, जो कि टिकट हासिल कर पाए हैं. वहीं, 28 मौजूदा विधायकों को ही टिकट दिया गया है. 32 प्रत्याशियों की लिस्ट में 9 जाट, 9 एससी, 7 ओबीसी कैंडिडेट, 3 मुस्लिम, 2 ब्राह्मण, 1 सिख और 1 पंजाबी प्रत्याशी को टिकट दिया गया है. 27 मौजूदा विधायक को टिकट मिली है. कांग्रेस ने मौजूदा निर्दलीय विधायक धर्मपाल गौंदर को नीलोखेड़ी से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा, शाहबाद से जेजेपी को छोड़कर आए मौजूदा विधायक रामकरण काला को टिकट दिया गया है. वहीं जुलाना से नया नाम विनेश फोगाट हैं, जिन्हें टिकट दिया गया है.
कांग्रेस की पहली लिस्ट के उम्मीदवार
कांग्रेस पार्टी ने लंबे मंथन के बाद टिकट का ऐलान किया. कांग्रेस ने कालका से प्रदीप चौधरी, अंबाला की नारायणगढ़ सीट से शैलजी चौधरी, यमुनानगर के साढौरा (एससी) से रेनू बाला, यमुनानगर के रादौर से बिशन लाल सैनी, कुरुक्षेत्र के लाडवा से मेवा सिंह, कुरुक्षेत्र के शाहबाद (एससी) से राम करण, करनाल के नीलोखेड़ी (एससी) से धर्म पाल गौंडर, करनाल के असंध से एस. शमशेर सिंह गोगी, पानीपत के समालखा से मौजूदा विधायक धर्म सिंह छोक्कर, खरखौदा (एससी) से जयवीर सिंह, सोनीपत से मौजूदा विधायक सुरेन्द्र पंवार, गोहाना से जगबीर सिंह मलिक, बरौदा से इन्दुराज सिंह नरवाल, जुलाना से विनेश फोगाट, जींद के सफीदों से सुभाष गंगोली, कालावांली (एससी) से शिशपाल सिंह, डबवाली से अमित सिहाग से टिकट दिया है.
वहीं, गढ़ी सांपला-किलोई से मौजूदा विधायक भूपिंदर सिंह हुड्डा, रोहतक से भारत भूषण बत्रा, कलानौर (एससी) से शकुंतला खातक, बहादुरगढ़ से राजिंदर सिंह जून, बादली से कुलदीप वत्स, झज्जर (एससी) से गीता भुक्कल, बेरी से डॉ. रघुवीर सिंह कादयान, महेन्द्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, नूंह से आफ़ताब अहमद, फिरोज़पुर झिरका से विधायक मामन खान, पुन्हाना से मोहम्मद इलियास, होडल (एससी) से उदयभान, और फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है. इसके अलावा, इसराना से बलबीर वाल्मीकि को दोबारा टिकट मिला है.
गौरतलब है कि भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में 67 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. इसके अलावा, जेजेपी और इनेलो ने भी कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. हरियाणा में 5 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए नामांकन की शुरुआत हो चुकी है.