The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

कुरुक्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अरोड़ा का CM पर अटैक, बोले-सैनी खुद सुरक्षित सीट की तलाश में घूम रहे थे, क्या जनाधार होगा इनका

( गगन थिंद ) हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में कुरुक्षेत्र के थानेसर से कांग्रेस ने अशोक अरोड़ा को मैदान में उतारा है। टिकट की घोषणा हाेने के बाद से ही अशोक अरोड़ा के आवास पर बधाई देने वालों का जमावड़ा लगा हुआ है। अशोका अरोड़ा ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा व सीएम नायब सैनी पर अटैक किया। कहा कि मुख्यमंत्री खुद सुरक्षित सीट की तलाश में घूम रहे थे, ऐसे में हरियाणा में उनका क्या जनाधार होगा। कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा ने कहा कि निश्चित तौर पर हरियाणा में आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आप लोग हिसाब लगा सकते हैं कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री ही सुरक्षित सीट की तलाश में लाडवा विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए आए हैं, ऐसे में पूरे प्रदेश में इनका क्या जनाधार होगा, सबको पता चल ही चुका है।

कुछ दिनों से चर्चाएं चल रही थी कि अशोक अरोड़ा का कांग्रेस में थानेसर विधानसभा से टिकट कट चुका है, इस पर अरोड़ा ने कहा कि यह विपक्ष का एक प्रोपेगैंडा था, ताकि कांग्रेस पार्टी के समर्थक कमजोर हो सके। लेकिन समर्थकों में बहुत हौसला है, जिसके चलते हम दिन-रात जनता के बीच में जाकर पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में थानेसर विधानसभा ही नहीं पूरे हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को जनता ने नकार दिया है । उन्होंने प्रत्येक वर्ग पर लाठियां बरसाने का काम किया है। अब हम बदलाव करेंगे और आने वाले समय में निश्चित तौर पर हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

Related posts

नगरपालिका प्रशासन ने बुधवार को शौचालय निर्माण के लिए 290 लाभार्थियोंको जारी किए की 20 लाख 30 हजार रुपए

The Haryana

श्री अकाल तख्त पर पांच सिंह साहिबान की बैठक आज: आ सकते हैं कई बड़े आदेश

The Haryana

करनाल की महिला ने लगाए अश्लील बातें करने के आरोप, बोली मानसिक रूप से किया जा रहा प्रताड़ित, शिकायत पर मामला दर्ज

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!