( गगन थिंद ) हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में पहुंचेंगे। मोदी के कुरुक्षेत्र दौरे को लेकर आज राज्य मंत्री सुभाष सुधा और कुरुक्षेत्र एसपी वरुण सिंगला ने कार्यक्रम स्थल थीम पार्क का जायजा लिया।एसपी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सभी पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। आज कार्यक्रम स्थल का भी मुआयना किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से बाहर की पुलिस भी बुलाई जाएगी।
एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुरुक्षेत्र दौरे को लेकर 14 सितंबर को वाहनों के लिए रुट डायवर्ट किए जाएंगे। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि जैसे ही रूट प्लान तैयार किया जाएगा, उसके बारे में पहले ही स्थानीय लोगों को मीडिया के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा, ताकि किसी को कोई परेशान ना हो।
प्रधानमंत्री के कुरुक्षेत्र आगमन के लेकर जिला पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान भी तेज किया जाएगा। वहीं सीसीटीवी कैमरे पर भी पुलिस प्रशासन की पूरी नजर रहेगी, ताकि सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री की रैली को लेकर अतिरिक्त पुलिस भी सुरक्षा के लिहाज से कुरुक्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात रहेगी।