The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

कैथल में रणदीप सुरजेवाला ने फिर किया भाजपा क़ो धराशायी, 36 बिरादरी के सैंकड़ो परिवारों ने दिया रणदीप सुरजेवाला क़ो समर्थन

Randeep Surjewala again defeated BJP in Kaithal, hundreds of families from 36 communities supported Randeep Surjewala.

कैथल ( गगन थिंद ) रणदीप सुरजेवाला के समर्थन में आज सैकड़ों साथियों ने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की। गांव नौच, बलवंती और कुलतारण में 36 बिरादरी के सैंकड़ो परिवारों ने बीजेपी, जेजेपी व इनैलो पार्टी क़ो छोड़कर रणदीप सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन दिया। मानस गांव के सरपंच व पूर्व जिला प्रधान सरपंच एसोसिएशन कर्मबीर भाल, जिला पार्षद विक्रमजीत कश्यप सजुमा, गांव नौच के सरपंच सोमी कश्यप व पूर्व पार्षद आनंद शर्मा ने भी रणदीप सुरजेवाला के समर्थन में कांग्रेस पार्टी क़ो ज्वाईन किया।

भाजपा सरकार के 10 के कुशासन से आज हर वर्ग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है। भाजपा जजपा पार्टी ने मिलकर हरियाणा व कैथल क़ो दोनों हाथों से लूटने का काम किया है। ये आरोप कांग्रेस में शामिल हुए सैंकड़ो लोगों ने भाजपा पर लगाए। उन्होंने कहा कि कैथल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, हर सरकारी दफ्तर में रिश्वत धड़ल्ले से चल रही है, पीपीपी आईडी, फैमिली आईडी के नाम पर सरेआम लूट चल रही है। भाजपा क़ो बड़ी शिद्दत के साथ लोगों ने वोट दी लेकिन भाजपा ने जनता के साथ विश्वासघात किया। इतिहास में भाजपा एक ऐसी सरकार है जिसने सरपंच, पार्षद, कर्मचारियों, किसानों पर लाठीयां बरसाई। विकास की गति क़ो बढ़ाने के लिए व इलाके की तरक्की के लिए अब रणदीप सुरजेवाला का साथ देंगे और भारी मतों से विजयी बनाएंगे।

रणदीप सुरजेवाला ने सभी साथियों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया, उन्हें पूरा मान सम्मान देने का वायदा किया। भाजपा व लीला राम पर प्रहार करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा व लीला राम बताएं 10 साल में कैथल के लिए उन्होंने क्या किया? टूटी सड़कें, ठप्प सीवरेज, अधूरे पड़े प्रोजेक्ट, गंदगी के ढेर उनकी विफलताओं क़ो ब्याँ कर रहे हैं। अबकी बार जनता ने कांग्रेस पार्टी और विकास के नाम पर वोट देंगे।

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा जजपा की तानाशाही नीतियों के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे और आपसी भाईचारे व इलाके क़ो मजबूत करने की एक नई नींव निर्धारित करेंगे। साथियों के साथ मिलकर और जनता के आशीर्वाद से एक नए कैथल और हरियाणा का नवनिर्माण करेंगे।

Related posts

पुंडरी विधायक सतपाल जांबा फिर चर्चा में , मीटिंग में नाम प्लेट और सीट न मिलने पर भड़के, विडियो वायरल

The Haryana

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूंडरी की अनाज मंडी में किया जनसभा को संबोधित- एक अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी गेहूं की खरीद

The Haryana

कैथल में सीएम सैनी ने लिया कुमारी सैलजा का पक्ष:बोले- CM की दावेदारी जताना उसका हक, कांग्रेस ने दलितों को अनदेखा किया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!