( गगन थिंद ) हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले AAP ने 3 लिस्ट में 40 उम्मीदवारों की घोषणा की।
AAP ने जींद के जुलाना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट के सामने पूर्व वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) रेसलर कविता दलाल को उतारा है। कविता जुलाना के गांव मालवी की रहने वाली हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन को समर्थन करने वाली कविता दलाल अब विनेश फोगाट से ही चुनाव में आमना-सामना करेंगी। आंदोलन के वक्त कविता ने विनेश को लड़कियों की रोल मॉडल भी बताया था। दोनों महिला पहलवान खेल के दौरान शोषण किए जाने के आरोप लगा चुकीं हैं।