The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

कांग्रेस सांसदों ने बिना टिकट बेटों के नामांकन करवाए, सुरजेवाला ने भीड़ जमा कर ताकत दिखाई

Congress MPs got their sons nominated without ticket: JP said - We are Congress, name will definitely be in the list;

( गगन थिंद ) हरियाणा में 2 कांग्रेस सांसदों ने बिना टिकट घोषित हुए अपने बेटों के नामांकन भरवा दिए हैं। इनमें राजस्थान से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और हिसार से सांसद जयप्रकाश जेपी शामिल हैं। सुरजेवाला ने अपने बेटे आदित्य सुरजेवाला का नामांकन कैथल से और जेपी ने अपने बेटे विकास सहारण का नॉमिनेशन कलायत से दाखिल करवाया है। इन नेताओं का यह भी कहना है कि उनके बेटों की टिकट पक्की है। जेपी ने तो यह भी कहा है कि वह ही कांग्रेस हैं। लिस्ट आएगी तो उसमें हमारा नाम जरूर होगा। वहीं, सुरजेवाला ने बेटे के नामांकन के बाद भीड़ इकट्‌ठी कर अपनी ताकत दिखाई। उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया। बता दें कि कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी की हैं। इसमें पहली लिस्ट में 32 और दूसरी में 9 उम्मीदवार थे। अभी 49 उम्मीदवार घोषित होना बाकी है। संभावना है कि कांग्रेस की आज उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट आ जाए।

रणदीप सुरजेवाला का 2019 की हार का दर्द

आज उदय सिंह के किले पर आयोजित जनसभा में रणदीप सुरजेवाला ने 2019 के विधानसभा चुनाव में हुई हार को याद किया। उन्होंने कहा, “चुनाव हारने के बाद लगा था कि राजनीति का दरवाजा सदा के लिए बंद हो गया। 20 साल की मेहनत जैसे गुम हो गई। यह भी लगा कि आगे बढ़ना मुश्किल होगा, लेकिन जनता का समर्थन हमेशा हमारे साथ रहा और इसी आत्मविश्वास से हम फिर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।’

आदित्य सुरजेवाला का दावा

आदित्य सुरजेवाला ने नामांकन के बाद कहा, ‘मैं अपने दादा स्व. शमशेर सुरजेवाला और पिता रणदीप सुरजेवाला के दिखाए मार्ग पर चलकर कैथल की तरक्की करूंगा। कैथल की जनता से हमारे पारिवारिक संबंध हैं और मैं उन्हीं संबंधों को मजबूत करने का काम करूंगा।’ इससे पहले सुरजेवाला खुद विधानसभा चुनाव लड़ने की जुगत में थे। हालांकि, पार्टी हाईकमान ने पहले ही साफ कर दिया है कि कोई भी सांसद चुनाव नहीं लड़ेगा। इसके बाद सुरजेवाला अपने बेटे आदित्य सुरजेवाला के लिए टिकट मांग रहे थे।

जयप्रकाश बोले- मैं ही कांग्रेस

उधर, जयप्रकाश जेपी ने लिस्ट आने से पहले ही बेटे के नामांकन पत्र दाखिल करने के सवाल पर कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की तरफ से नामांकन किया है और लिस्ट भी आ जाएगी। पार्टी का फैसला है। पार्टी जो करेगी, वह करेगी और हमारा नाम होगा। मैं सांसद हूं और कांग्रेस भी तो हम ही हैं। लोकसभा का सांसद ही तो कांग्रेस होता है।’    आगामी लिस्ट में नाम न होने की संभावना पर जयप्रकाश ने कहा, ‘विकास भी पार्टी का कैंडिडेट है और मैं भी सांसद हूं। अब विकास की टिकट नहीं होती है तो वह निर्दलीय लड़ेगा या नहीं, वह विकास से पूछो। वैसे मैं कांग्रेस में हूं और सामाजिक तौर पर उसका पिता हूं, उसके साथ रहूंगा।’

विकास सहारण का आत्मविश्वास

वहीं, इस दौरान विकास ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी मुझे टिकट देगी। जैसे लिस्ट आएगी, आप सबको पता चल जाएगा। मैं चुनाव लड़ूंगा, इसलिए आज नामांकन किया है। जैसे 1989 में पहली बार मेरे पिता जेपी साहब को लोगों ने आशीर्वाद देकर सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचाया था, उसी तरह जनता मुझ पर भी विश्वास करेगी।’

 

Related posts

गैंगवार में फायरिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार:31 जनवरी को रेवाड़ी में दिनदहाड़े चलाई थीं ताबड़तोड़ गोलियां

The Haryana

रेवाड़ी की पूजा ने बहरीन में जीते 2 मेडल, बोकिया चैलेंज में रजत और कांस्य पदक किया अपनी तरफ

The Haryana

करोड़ो रुपये की धनराशि से किया जा रहा है शहर का विकास :- विधायक ईश्वर सिंह

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!