The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

कांग्रेस-BJP में बगावत, भाजपा की बागी देश की सबसे अमीर महिला ने निर्दलीय नामांकन भरा, पूर्व MLA रोहिता रेवड़ी ने पार्टी छोड़ी

Revolt in Congress-BJP, country's richest woman filed independent nomination, former MLA Rohita Rewari left the party.

( गगन थिंद ) हरियाणा में कांग्रेस-भाजपा में टिकट बंटवारे के बाद नामांकन के आखिरी दिन भी बगावत नहीं थमी है। देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भर दिया है। भाजपा ने उन्हें हिसार से टिकट नहीं दी। वह कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। कल उनकी कांग्रेस से भी टिकट की चर्चा थी लेकिन बेटे के भाजपा सांसद होने की वजह से बातचीत सिरे नहीं चढ़ी।

वहीं कांग्रेस में भी 9 सीटों पर बगावत हो गई है। पानीपत शहरी से पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने इस्तीफा दे दिया है। वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। पूर्व मंत्री संपत सिंह, सिरसा के मेहता परिवार, पानीपत के विजय जैन समेत 7 नेताओं ने समर्थकों की मीटिंग बुला ली है। कुछ नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है।

यहां सीट वाइज पढ़िए कांग्रेस में बगावत-भगदड़ की डिटेल…

  1. नलवा विधानसभा में कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है। पार्टी के बड़े चेहरे पूर्व मंत्री संपत सिंह ने अपने समर्थकों की बैठक बुला ली है। बैठक में वह निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर फैसला करेंगे।
  2. इसके अलावा टिकट मांग रहे श्रवण वर्मा बसपा गठबंधन में शामिल हो गए हैं। सुभाष सरपंच हरिता निर्दलीय नामांकन करने की तैयारी कर रहे हैं।
  3. वहीं बरवाला कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है। कांग्रेस की टिकट मांग रही संजना सातरोड़ ने बरवाला से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भर दिया है।
  4. सिरसा की राजनीति में भी हालत खराब हो गए हैं। यहां से कांग्रेस की टिकट गोकुल सेतिया को मिलने से पुराने कांग्रेसी नेता नाराज हो गए हैं। मेहता परिवार ने टिकट कटने पर अपने समर्थकों की मीटिंग बुला ली है।
  5. हांसी में कांग्रेस पार्टी की टिकट नहीं मिलने से नरेश यादव निर्दलीय नामांकन करने जा रहे हैं। दिल्ली से पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे।
  6. पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है। यहां से सचिन कुंडू को टिकट दिए जाने पर दावेदारी कर रहे विजय जैन ने बगावत कर दी है। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह निर्दलीय नामांकन करेंगे।
  7. नरवाना विधानसभा से टिकट कटने पर विद्या देवी ने विरोध का खुला ऐलान कर दिया है। वह अब इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट से चुनाव लड़ेंगी।
  8. कैथल से टिकट दावेदार श्वेता ढुल ने समर्थकों की मीटिंग बुला ली है। यहां से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को टिकट मिली है।

पहली लिस्ट पर भी हो चुका घमासान

कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद बगावत और भगदड़ शुरू हो गई है। पहली दो लिस्टों के बाद 5 सीटों पर टिकटों के 9 दावेदार विरोध में उतरे हुए हैं। विरोध के कारण कांग्रेस के 3 नेता पार्टी से इस्तीफा भी दे चुके हैं। इनमें बरोदा से कपूर नरवाल, बहादुरगढ़ से राजेश जून और साढौरा से बृजपाल छप्पर शामिल हैं। इसके अलावा, बरोदा से जीता हुड्‌डा, गोहाना से हर्ष छिकारा, बरवाला से रामनिवास घोड़ेला के टिकट का विरोध जारी है। वहीं, गुरुग्राम में पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल की पत्नी अनीता अग्रवाल कांग्रेस छोड़कर फिर से BJP में शामिल हो गई हैं।

बाबरिया की बिगड़ चुकी तबीयत

हरियाणा में टिकट बंटवारे को लेकर प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की तबीयत खराब हो चुकी है। उनका ब्लड प्रेशर (BP) बढ़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। अभी वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं। उनका हालचाल लेने सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे थे। उन्होंने ही जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। बाबरिया के कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वह कांग्रेस के टिकट दावेदारों के आगे निराशा जाहिर कर रहे थे। टिकट बंटवारे में बाबरिया की सबसे बड़ी भूमिका थी। इसके अलावा राहुल गांधी ने प्रदेश में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की जिम्मेदारी भी बाबरिया को सौंपी थी।

Related posts

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल में हुआ शैक्षणिक परिषद की बैठक का आयोजन, नई शिक्षा नीति-2020 के तहत यूजी व पीजी के प्रोग्राम स्ट्रक्चर को दी मंजूरी

The Haryana

हवन करा कर बाबा श्याम सिसला धाम में बनने वाले हॉल की नींव रखी

The Haryana

करनाल में भाजपा के आपत्तिजनक पोस्टर लगाने का मामला:नगर निगम के सहायक अभियंता ने दी शिकायत पर FIR दर्ज

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!