विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सुरजेवाला की तरफ से धुंआधार प्रचार चल रहा है। लोगों का भारी जनसमर्थन और विश्वास सुरजेवाला की मजबूती का आधार बन चुका है। रणदीप सुरजेवाला गांव व वार्ड में लोगों से संवाद कर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। भाजपा के 10 साल के शासन में हुई कैथल की बदहाली से आहत कैथलवासी कांग्रेस पार्टी क़ो भरपूर समर्थन दे रहे हैं। इसी क्रम में रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में आज फिर भाजपा और आम आदमी पार्टी क़ो बहुत बड़े झटके दिए।
इतिहास गवाह है जब गरीब समाज साथ खड़ा हो जाए तो जीत सुनिश्चित है।आदित्य सुरजेवाला क़ो दिए समर्थन से साथ मिलकर इलाके की तस्वीर बदलेंगे। गरीब व मजदूर के हकों, अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
सुखदेव राज कठवाड़(जिला सचिव), सतीश तितरम(सचिव),रिंकू नौच उपप्रधान, मोतीलाल ड्योढखेड़ी(मीडिया प्रभारी), संजय जसवंती(कैशियर), पूजा रानी नैना, ज्योति क्योडक, शमशेर बाबालदाना, वीरेंद्र पट्टी अफगान, सतपाल दयोहरा व सैंकड़ो साथियों का बहुत बहुत धन्यवाद।