The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

आजाद उम्मीदवार सतबीर भाणा ने ढांड में किया कार्यालय का उद्घाटन, ढांड में मिला 36 बिरादरी का समर्थन, पद यात्रा में सतबीर भाणा के कदमों के साथ साथ हजारों कदम साथ चले

Independent candidate Satbir Bhana inaugurated the office in Dhand, got the support of 36 fraternities in Dhand, thousands of people walked along with the steps of Satbir Bhana in the padyatra.

( गगन थिंद ) पंचमुखी चौक कैंथल रोड ढांड स्थित चुनावी कार्यालय में हवन पूजा के बाद आजाद उम्मीदवार सतबीर भाणा द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इसके बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए सतबीर भाणा ने कहा कि मैंने पुण्डरी हलके का सिर हमेशा ऊपर रखा, पिछले 14 वर्षो से मेरा कार्यालय 24 घंटे जनता की सेवा के लिए खुला रहा। कोई भी व्यक्ति आपको ये नही कह सकता कि हम भाणा के कार्यालय गये और हमारा मान सम्मान नही हुआ। सभी वर्गों के लोगो का प्यार और भरपुर समर्थन लगातार मिल रहा है। जब 54 गांव की 36 बिरादरी का आशीर्वाद मेरे साथ है तो मुझे घबराने की क्या जरूरत है। लोगो ने जो मुझे प्यार दिया उसके लिए धन्यवाद और ढांड क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जो आपने मुझे पगड़ी पहनाई, तन मन धन से मेरा साथ दिया इसका हमेशा ऋणी रहुँगा और गांव व पुण्डरी हलके की पगड़ी को कभी झुकने नही दूंगा चाहे मुझे अपने प्राणो की आहुति देनी पड़े। मैं हमेशा पुण्डरी हलके की जनता की सेवा करता रहूंगा। जनसभा के दौरान लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के जिलाध्यक्ष रामपाल गुर्जर ढांड ने अपने दर्जनों साथियों के साथ सतबीर भाना का समर्थन किया। इसके बाद ढांड कस्बे की मुख्य सड़को और मैन बाजार में पद यात्रा की गई। सतबीर भाणा के कदमों के साथ साथ जब लोगो के हजारों कदम ढांड की सड़को पर चल रहे थे तो पुण्डरी हलके के 54 गांव से एक ही आवाज़ थी, अबकी बार तो हम पानी की टंकी वाला बटन दबाकर सतबीर भाणा को विजयी बनायेगें। पद यात्रा के दौरान लोगो ने सतबीर भाणा को आशीर्वाद दिया और सभी ढांड वासियों ने सतबीर भाणा का खुला समर्थन करने की बात कही।

Related posts

किसान महापंचायत से पहले पंजाब-हरियाणा बॉर्डर सील, 2 जगह पुलिस ने सीमेंट की बैरिकेडिंग की, पुलिस बोली- परमिशन नहीं ली

The Haryana

अंबाला के आईजी के निर्देश पर होटल ढाबों पर शराब पीने एव पिलाने वालों लगाम लगाने के लिए पर दूसरी बार छापेमारी

The Haryana

पहलवान बजरंग पूनिया ने एक बार फिर देश को स्वर्ण पदक दिला कर जश्न मनाने का दिया मौका

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!