( गगन थिंद ) आज कैथल के गढ़ी गांव में आरएसएस तथा भाजपा के मज़बूत स्तंभ कहे जाने वाले श्री केवल कृष्ण गढ़ी जी तथा
भाजपा और जेजैपी के अनेक नेताओं, पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की नीतियों में आस्था जताते हुए पार्टी का दामन थामा।
भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए श्री कर्म सिह,श्री सतबीर,श्री रणधीर, श्री प्रदीप,श्री संदीप,श्री कुलदीप सिंह
श्री अशोक कुमार (आज़ाद)
जेजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए श्री सुखदेव सिंह, डॉ होशियार,श्री संदीप सिंह,श्री सुदीप सिंह तथा अन्य साथियों का स्वागत, अभिनंदन एवं आभार।