The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारराजनीतिहरियाणा

चुनाव के बीच अचानक हरियाणा पहुंचे राहुल गांधी:अमेरिका में घायल हुए युवक के परिजन से मिले; वीडियो कॉल पर बात भी कराई

( गगन थिंद ) हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राहुल गांधी शुक्रवार सुबह करनाल पहुंचे। यहां उन्होंने एक युवक के परिवार से मुलाकात की, जिससे वे अमेरिका दौरे के समय मिले थे। राहुल ने युवक के घर पहुंचकर उसे वीडियो कॉल भी किया। राहुल शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे करनाल के घोघड़ीपुर गांव पहुंचे थे। राहुल के दौरे के बारे में न तो स्थानीय कांग्रेस नेताओं को सूचना थी न पुलिस प्रशासन को। राहुल गांधी अमेरिका दौरे के समय हरियाणा के रहने वाले युवक अमित कुमार से मिले थे। वह ट्रक ड्राइवर है। उसका अमेरिका में हाल ही में एक्सीडेंट हो गया था। राहुल से मुलाकात में अमित ने बताया था कि गांव के युवा विदेश जा रहे है, क्योंकि वहां रोजगार नहीं है। राहुल ने अमित से वादा किया था कि भारत में वे उसके घरवालों से जरूर मिलेंगे। उन्होंने वीडियो कॉल पर परिवार से बात कराने की बात भी कही थी।

युवक की मां ने कहा- राहुल ने वादा निभाया; घी-चूरमा लेकर गए

राहुल गांव में अमित की मां बीरमती से मिले। बीरमती ने कहा, ‘सुबह 5 बजे पहले राहुल के बॉडीगार्ड आए। उन्होंने हमें सोते से उठाया था। इसके बाद करीब 6 बजे राहुल गांधी पहुंचे थे। वे करीब डेढ़ घंटा यहां रुके। उन्होंने परिवार का हाल पूछा और वीडियो कॉल पर अमेरिका में अपने ही मोबाइल से अमित से भी बात की। बड़ी बात यह है कि देश के राजा गरीब की कुटिया में आए। वे हमारे घर से देसी घी और चूरमा पैक कराकर ले गए।’

उन्होंने कहा कि उन्हें अमित ने राहुल के अमेरिका में मिलने के बारे में बताया था। उसने फोटो भी भेजी थी। बीरमती कहती हैं, ‘अमित करीब डेढ़ साल पहले अमेरिका गया था। वह अविवाहित है। कुछ दिन पहले उसका एक्सीडेंट होने के बाद चिंता बढ़ गई थी। उसके बड़े भाई का नाम अजीत है। उसके 2 बच्चे हैं। अमित के पिता की करीब 7 साल पहले मौत हो चुकी है।’

गांव का युवक डंकी रूट से अमेरिका गया

घोघड़ीपुर के ग्रामीणों ने बताया कि अमित करीब डेढ़ साल पहले जमीन बेचकर डंकी रूट के जरिए अमेरिका गया था। वह ट्रक ड्राइवर है। एक्सीडेंट के बाद गांव से ही एक युवक तेजी मान ने उसका इलाज कराया था।

ग्रामीण नीटू मान और सतेंद्र मान ने कहा, ‘राहुल गांधी जब अमेरिका गए तो वहां अमित से मिले। जब उन्हें पता चला कि यह एक्सीडेंट का केस है तो उन्होंने उसे हाथ पकड़कर उठाया था। वे वादा करके आए थे कि भारत जाकर तेरी मां से जरूर मिलूंगा। उन्होंने वादा पूरा किया। हम तो मानते हैं कि सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने मानवता दिखाई है।’

राहुल के आने की खबर पुलिस को भी नहीं थी

राहुल गांधी के आने की सूचना महज कुछ ही अधिकारियों को थी। उनके अचानक दौरे से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। यहां तक कि कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को भी इस बारे में नहीं पता था। नेताओं ने समय पर पहुंचकर राहुल गांधी से मुलाकात की जुगत तो लगाई, लेकिन तब तक राहुल गांधी निकल चुके थे।

इधर राहुल गांधी के आने की खबर मिलते ही गांव के लोगों का जमावड़ा लग गया। भारी संख्या में ग्रामीण अमित के घर पहुंचे। पहली बार राहुल गांधी इस गांव में आए।

कांग्रेस कैंडिडेट वीरेंद्र राठौर के फार्म हाउस पहुंचे राहुल

युवक अमित के घर से निकलने के बाद राहुल गांधी करनाल में ही कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र राठौर के फार्म हाउस पर भी पहुंचे। वीरेंद्र राठौर को कांग्रेस ने घरौंडा सीट से अपना कैंडिडेट बनाया है। वीरेंद्र के फार्म हाउस पर राहुल ने उनसे मुलाकात की। उनसे चुनाव प्रचार के बारे में पूछा।

Related posts

विभाग बंटवारे से पहले मंत्रियों का दिल्ली डेरा, विज को गृह न मिलने के आसार; श्रुति को एक्साइज, आरती को खेल संभव

The Haryana

ये हैं अंबाला के Drug Paddler Couple, पुलिस पहुंची तो मिली 2.5 करोड़ की हेरोइन

The Haryana

पानीपत में बस ने कार को मारी टक्कर, 5 लोग थे सवार, महिला की मौत

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!