The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन, निर्दलीय प्रत्याशी सतबीर भाणा की एक तरफा लहर

( गगन थिंद ) निर्दलीय प्रत्याशी सतबीर भाणा का कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कार्यक्रमों के दौरान गांव भाणा, पाई, बुच्ची व रसीना में सतबीर भाणा का जोरदार स्वागत किया गया। गांव भाणा में कार्यक्रम के दौरान प्रजापति समाज व 36 बिरादरी के लोगो द्वारा फुल मलाओं के साथ भाणा का स्वागत किया और समर्थन देने की बात कही। इसके बाद गांव पाई का दौरा किया और पहलवान खिलाडियों ने सतबीर भाणा का स्वागत करते हुए अपना समर्थन दिया। रसीना गांव में पांचाल समाज व 36 बिरादरी के लोगो ने समर्थन देने का सार्वजनिक ऐलान किया।
कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए सतबीर भाणा ने कहा कि पिछले 14 वर्षो से मेरा कार्यालय 24 घंटे जनता की सेवा के लिए खुला रहा। कोई भी व्यक्ति ये नही कह सकता कि हम भाणा के कार्यालय गये और हमारा मान सम्मान नही हुआ। सभी वर्गों के लोगो का प्यार और भरपुर समर्थन लगातार मिल रहा है। जब हलके के 54 गांव की 36 बिरादरी का आशीर्वाद मेरे साथ है तो मुझे घबराने की क्या जरूरत है। लोगो ने मुझे जो प्यार दिया उसके लिए धन्यवाद और पुण्डरी हलके की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जो आपने मुझे पगड़ी पहनाई, इसके लिए हमेशा ऋणी रहुँगा और आपके द्वारा पहनाई गई पगड़ी को कभी झुकने नही दूंगा। भाणा ने 5 अक्टूबर को पानी की टंकी पर मोहर लगाने की अपील की। कार्यकर्मो की कड़ी के दौरान हजारों लोग उपस्थित रहें।

Related posts

नायब सरकार ने दिया हरियाणा के किसानों को तोहफा, नए साल पर खुश होंगे किसान

The Haryana

शिक्षा निदेशालय का आदेश- बच्चों से निजी स्कूल ने दाखिला फीस ली तो लगेगा 10 गुना जुर्माना,आवेदन 25 तक

The Haryana

करनाल में फायरिंग से दहशत: बेडरूम की दीवार में लगी गोली, परिवार ने रंजिश से किया इनकार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!