The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

BJP प्रत्याशी को दिखाए गए काले झंडे, कार्यक्रम करना पड़ा रद्द; पंजाब के CM बोले- BJP का एक इंजन हुआ खटारा

( गगन थिंद ) हरियाणा के सिरसा जिले में कालांवाली से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र सिंह को चुनावी प्रचार के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। शनिवार (21 सितंबर) को राजेंद्र चकेरियां गांव में वोट मांगने के लिए जा रहे थे लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाए, जिसके बाद राजेंद्र ने अपना चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिया। दरअसल, खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी 2024 से किसान आंदोलन पार्ट-2 चल रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में किसान भारतीय किसान एकता बीकेई के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा- जिस भाजपा ने हमें दिल्ली जाने से रोका, हमारे ऊपर जुल्म किए, शुभकरण को गोली मारी, हमारे गांव के जिगरदीप को घायल किया उसके जुल्मों को हम कैसे भूल सकते हैं।

CM सैनी बोले- कांग्रेस नहीं दे पाई सवालों के जवाब

हरियाणा की गुहला चीका विधानसभा में शनिवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैंने दीपेंद्र हुड्डा से सवाल पूछा था कि भूपेंद्र हुड्डा 10 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे उनके कार्यकाल में कितने युवाओं को रोजगार दिया इसके बारे में जवाब दें, लेकिन उन्होंने इस सवाल का जवाब आज तक नहीं दिया’।

विधानसभा गुहला के क्षेत्र सीवन में भाजपा प्रत्याशी कुलवंत बाजीगर के समर्थन में रैली करने पहुंचे कार्यवाहक ​​​मुख्यमंत्री नायब सैनी बोले- तीसरी बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम विकास के कामों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, किसी व्यक्ति के सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे।

खट्टर बोले- अब लाड़वा को CM सिटी का खिताब

हरियाणा के पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शनिवार को लाडवा में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन मे पहुंचे। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा चुनाव में एक क्षेत्र ऐसा होता है, जहां से एक ऐसा विधायक चुना जाता है, जो प्रदेश का सीएम बनता है।

उस क्षेत्र और उस शहर को सीएम सिटी के नाम से जाना जाता है। पहले यह खिताब करनाल को मिला हुआ था, लेकिन अब वे लाडवा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे नायब सिंह सैनी के लाडवा क्षेत्र को सीएम सिटी का खिताब देने के लिए आए हैं।

पूर्व मंत्री बोले-​​​​​​​ कुछ नेताओं ने दूसरों को बड़ा नहीं बनने दिया

हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने शनिवार को भाजपा पर खुलकर निशान साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा में कुछ ऐसे नेता हैं, जिन्होंने दूसरे नेताओं को बड़ा नहीं बनने दिया। उन्होंने राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का उदाहरण दिया। पिछले चुनाव में उचाना से कांग्रेस प्रत्याशी रहे बलराम कटवाल ने चुनाव में बृजेंद्र सिंह को खुला समर्थन दिया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस का वोट बैंक बहुत ज्यादा बढ़ गया है। उनके राजनीतिक जीवन में ये पहला अवसर है कि लोग खुद कांग्रेस पार्टी के लिए आगे बढ़कर चुनाव लड़ रहे हैं।

Related posts

87 साल बुजुर्ग शख्स ने जंगल में बिताए 29 साल, वजह जानकर हो जायेगें हैरान

The Haryana

हरविंदर कल्याण हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष बने:डिप्टी स्पीकर पर फैसला नहीं; अनिल विज और हुड्‌डा हुए आमने-सामने

The Haryana

BREAKING NEWS करनाल-कैथल रोड पर तीन वाहनों में भिड़ंत:कैंटर से टक्कर, 4 साल का बच्चा गंभीर, घायलों में महिलाएं भी शामिल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!