( गगन थिंद ) हरियाणा के नारनौल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने जिले भर में विभिन्न नाकों से करीब 15 लाख 30 हजार की राशि बरामद की। इस राशि को आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया है। थानों की पुलिस टीमों और एफएसटी की टीमों के द्वारा पूछताछ करने पर उक्त लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसलिए चुनाव आचार संहिता के चलते नगदी जब्त कर मामला संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।
नाके पर तैनात पुलिस और FST टीम
विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब, अवैध कैश, तस्करी की रोकथाम के लिए नाकाबंदी एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ पुलिस की विभिन्न थानों की टीमों और एफएसटी की टीमों ने जिले भर में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद कर जब्त की है।
चेकिंग दौरान जब्त हुई नगदी राशि
महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब, अवैध कैश तस्करी को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर 12 नाके लगाए गए हैं, इसके अतिरिक्त थानों की टीमों द्वारा भी नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। आज जिले के सभी थानों की टीमों और एफएसटी की टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद कर जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जिले के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया गया है, वहीं पर जिला के साथ लगती राजस्थान सीमा पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं, नाकों पर से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहनों को चेक किया जा रहा है तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।