( गगन थिंद ) कैथल के खुरानिया पैलेस में समस्त रविदासिया समाज के साथ संवाद कुमारी शैलजा को लेकर रणदीप सुरजेवाला का बयान में आप को वचन देता हु जब तक रणदीप सुरजेवाला ज़िंदा है..मेरी बहन सैलजा और हम दोनों मिलकर लड़ते रहेंगे…ज़ब तक हम जिन्दा हैं हमें किसी से भी लड़ना पड़े आपकी तरफ कोई आँख उठाकर नहीं देख सकता न हमरे आरक्षण की तरफ न हमारी कल्याणकारी योजनाओ की तरफ. जिस दिन आप के भी के हाथ में कलम आ गई तो ये कर के दिखाऊगा और मेरे मन में है कैथल के खुरानिया पैलेस में समस्त रविदासिया समाज ने कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन व आशीर्वाद दिया। बाबा साहेब के आदर्शों पर चलकर हम संविधान की रक्षा करेंगे।देश का संविधान हमारा स्वाभिमान है। समानता, सम्मान और अधिकारों का रक्षक है। दुनिया की कोई ताकत इसे मिटा नहीं सकती।
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा