( गगन थिंद ) निर्दलीय प्रत्याशी सतबीर भाणा का कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी के दौरान गांव सिकंदर खेड़ी , हजवाना, बाकल व फतेहपुर में सतबीर भाणा की जनसभाओं का आयोजन किया गया। गांव सिकंदर खेड़ी में जनसभा के दौरान बाल्मीकि समाज द्वारा फुल मलाओं के साथ भाणा का स्वागत किया और समर्थन देने की बात कही। इसके बाद गांव हजवाना का दौरा किया और बाल्मीकि समाज, सैन समाज, प्रजापत समाज, पांचाल समाज, जांगड़ा समाज, कश्यप समाज व 36 बिरादरी के लोगो ने पगड़ी पहनाकर भाणा का मान सम्मान किया और अपना समर्थन दिया। बाकल व फतेहपुर गांव में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान 36 बिरादरी के लोगो ने समर्थन देने का सार्वजनिक ऐलान किया।
जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए सतबीर भाणा ने कहा कि पिछले 14 वर्षो से मेरा कार्यालय 24 घंटे जनता की सेवा के लिए खुला रहा। कोई भी व्यक्ति ये नही कह सकता कि हम भाणा के कार्यालय गये और हमारा मान सम्मान नही हुआ। सभी वर्गों के लोगो का प्यार और भरपुर समर्थन लगातार मिल रहा है। जब हलके के 54 गांव की 36 बिरादरी का आशीर्वाद मेरे साथ है तो मुझे घबराने की क्या जरूरत है। लोगो ने मुझे जो प्यार दिया उसके लिए धन्यवाद और पुण्डरी हलके की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जो आपने मुझे पगड़ी पहनाई, इसके लिए हमेशा ऋणी रहुँगा और आपके द्वारा पहनाई गई पगड़ी को कभी झुकने नही दूंगा। भाणा ने 5 अक्टूबर को पानी की टंकी पर मोहर लगाने की अपील की। कार्यकर्मो की कड़ी के दौरान हजारों लोग उपस्थित रहें।