( गगन थिंद ) फतेहाबाद के टोहाना से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली का विरोध लगातार जारी है। बुधवार देर शाम बबली को ग्रामीणों ने घेर लिया और उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। एक बार तो हालात ऐसे हो गए कि बबली को अपना ट्रैक्टर लेकर पीछे हटना पड़ा। बाद में ग्रामीणों को किसी तरह से शांत किया गया। इसके बाद बबली नुक्कड़ सभा करके वहां से रवाना हो गए। वहीं दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की जाखल ब्लॉक इकाई ने विवाद के बाद गुरुद्वारा साहिब को दान में दिए गए 11 लाख रुपए बबली को लौटाने का निर्णय लिया।
ग्रामीणों ने रोका बबली का ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार देवेंद्र बबली बुधवार को भुना खंड के कई गांवों के दौरे पर थे। शाम होते-होते उनका काफिला ढाणी सांचला गांव में पहुंचा। गांव में काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे थे और उन्होंने देवेंद्र बबली के ट्रैक्टर को रोक लिया। ग्रामीणों ने उनसे सवाल जवाब किए और नारे लगाने शुरू कर दिए। ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए देवेंद्र बबली अपने ट्रैक्टर को लेकर पीछे हटे। फिर देवेंद्र बबली के समर्थकों ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनको मनाया।
स्कूल अपग्रेड की मांग को किया था अनदेखा
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल गांव के सरकारी स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड करवाने की मांग को लेकर छात्राओं ने धरना शुरू कर दिया था, लेकिन जब वह इस मांग को लेकर तत्कालीन पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के पास गए तो उन्होंने उनकी मांग की तरफ ध्यान ही नहीं दिया। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त था। जब बबली अपना ट्रैक्टर काफिला लेकर गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके खिलाफ नारे लगाए और रोष व्यक्त किया।
देवेंद्र बबली को 11 लाख रुपए लौटाएगी किसान यूनियन
उधर, भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की जाखल ब्लॉक इकाई ने बुधवार को गांव नडेल में सभा की। इसमें भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली और किसानों के बीच हुए विवाद के कारण गांव के गुरुद्वारा साहिब को दान में दिए गए 11 लाख रुपए लौटाने का निर्णय लिया। यूनियन ने कहा- चेक बबली वापस ले जाएं या कार्यकर्ता पंचायत में आकर माफी मांगें। यूनियन के राज्य सचिव अजय सिधानी ने बताया कि बबली दो दिन पहले जाखल के गांवों में पहुंचे थे। तब यूनियन ने बबली से किसानों से जुड़े सवाल किए थे, लेकिन बबली ने किसानों की बात नहीं सुनी। इस पर यूनियन के सदस्य किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे। इससे भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए। आरोप है कि लाठियां लेकर आए बबली के समर्थकों ने गालियां देकर किसानों पर ट्रैक्टर तक चढ़ा देने की धमकी दी। वहीं नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह पंचायत बुलाई और शर्त रखी कि यूनियन के नेता पंचायत में माफी मांगें या राशि वापस करें।