The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

कैथल की अनाज मंडी में रणदीप सुरजेवाला ने किया डोर टू डोर अभियान, अनाज मंडी में सुरजेवाला कर पक्ष में एक तरफ़ा माहौल

कैथल ( गगन थिंद )  विधानसभा चुनाव में रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल एक तरफ़ा कर दिया है। लगातार अन्य दलों से कांग्रेस में ज्वाईन और 36 बिरादरी का आदित्य सुरजेवाला के पक्ष में हो रहे समर्थन कार्यक्रम ने विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ा दी है। कहते हैं कि मंडी जिस तरफ खड़ी हो जाती है, चुनावी माहौल उसी तरफ झुक जाता है। ऐसा ही दृश्य आज कैथल की अनाज मंडी में दिखाई दिया। अनाज मंडी में आढ़तीयों, मुनीमों व मजदूरों ने अपने महबूब नेता रणदीप सुरजेवाला क़ो सर आँखों पर बैठा लिया। आज अनाज मंडी में रणदीप सुरजेवाला अपने बेटे व कांग्रेस के प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला के पक्ष में मंडी में डोर टू डोर करने पहुंचे। व्यापारी साथियों ने मंडी क़ो दिवाली त्यौहार की तरह सजा दिया। लगभग 251 lजगह रणदीप सुरजेवाला क़ो लड्डूओ, फलों, दूध, जूस से सुरजेवाला क़ो तोला गया और फूलों की बारिश से सुरजेवाला क़ो लाद दिया। समस्त मंडी ने आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन दिया और कैथल हल्के से ज्यादा से ज्यादा वोटों से विजयी बनाने का निर्णय लिया।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज नई अनाज मंडी में कैथल विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला के समर्थन व वोट की अपील के लिए डोर टू डोर किया। जहां आढतियो व व्यापारियों के साथ मिलकर मंडी की हर दूकान पर जाकर आदित्य सुरजेवाला के समर्थन में वोट डालने की अपील की। वहीं नई अनाज मंडी में व्यापारियों व आढतियों ने अपना भरपूर समर्थन देने का ऐलान किया और आढतियों द्वारा जगह जगह रणदीप सुरजेवाला का लड्डुओं से तोलकर भव्य स्वागत किया गया।

वहां मिले जनसमर्थन से सुरजेवाला गदगद नजर आएं और अपने संबोधन में बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा की सरकार ने 10 साल के अपने शासन से हरियाणा की जनता को ठगने, लूटने व भर्मित करने का काम किया है। आज देश व प्रदेश का किसान, मजदूर, गरीब और व्यापारी अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है। भाजपा सरकार का DNA हमेशा किसान, मजदूर, गरीब व व्यापारी विरोधी रहा है। मंडी की आढ़त को कम कर देना, नमी के नाम पर वसूली करना इसका जीता जागता सबूत है। मंडी के आढ़तियों के लाइसेंस रद्द करना, आढ़तियों के लाइसेंस रिन्यू न करना, जो नई मंडिया बनी हैं उन्हें वो मंडिया अलॉट न करना, ये सब किसान, मजदूर व आढ़ती विरोधी सबूत है। किसान और मजदूरों के अनाज की ढुलाई के लिए भी मंडी में पाबंदी लगा दी गई है।

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार मंडियो पर ताला लगाने का काम कर रही है। आढ़तियों की आढ़त पर डाका डालने का काम केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार ने किया है। सुरजेवाला ने कहा कि जब 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार थी कांग्रेस सरकार ने आढ़तियों की आढ़त के लिए 2.50% लेने का क़ानून बनाया था, लेकिन भाजपा जजपा की 10 साल की सरकार में आढ़तियों की आढ़त को ही छीन लिया जो इतिहास में पहली बार हुआ है।

सुरजेवाला ने कहा कि जब आपके अजीज रणदीप सुरजेवाला व कांग्रेस की सरकार थी तो कभी भी व्यापारी साथियों को निराश नहीं होने दिया। उनकी सुरक्षा व उनकी हर अपील को पहली कलम से लागू किया। किसी गुंडे या गैंगस्टर की हिम्मत नहीं थी कि किसी व्यापारी साथी की तरफ आँख उठाकर देख ले। भाजपा के शासन में आढ़ती मुनीश हत्याकांड हुआ लेकिन न आज तक अपराधी पकड़ में आए, न परिवार को सरकारी नौकरी दी, न कोई आर्थिक मदद की। कांग्रेस सरकार में अपराधी कैथल छोड़कर भाग गए थे, उनकी हिम्मत नहीं थी वो शहर की शांति भंग कर दे। इस अवसर पर मंडी के नई पूर्व प्रधान अश्विनी शोरेवाला, नगर परिषद पूर्व प्रधान रामनिवास मित्तल, अनाज मंडी के पूर्व प्रधान सुरेश गर्ग चौधरी, राईस मिल एसोसिएशन के जिला प्रधान सचिन मित्तल, बॉबी, अतिरिक्त अनाज मंडी के प्रधान सोहन ढुल, सतीश जैन, राधेश्याम बंसल, तरसेम गोयल, अनूप बंसल, संजय मित्तल, राजपाल चहल, राजिंन्द्र काका नंदी राईस, रामनिवास किच्छानिया, इंद्रजीत सरदाना,श्रवण क्योडक, मुनीश सिक्का, विकास बरटा, मोंटी खुरानिया, मोहन खुरानिया,बाबू राम, हरीश पाडला, धर्मपाल जिंदल, पिंका, रामफल पूर्व पार्षद, अनिल खुरानिया, विनोद कुमार, बिरभान जैन, देशराज बंसल, अर्जुन शर्मा, रामनिवास बाबालदाना, पंकज जगदम्बा राईस, महेंद्र सिरटा, राजन क्योडक, महेन्द्र तीतरम, विजय अग्रवाल, प्रवीण कुमार, रुलदू सेगा, वीपी हरसोला, संजीव ढुल,रघुबीर खनौरी, पवन खनौरी, संजय बंसल खाद वाला, प्रीतिपाल खाद वाला, शमशेर कठवाड़, जयकिशन मान, मुल्तान कैण्दल, महावीर सोंगल, राजेश पप्पू सहित सैंकड़ो साथी मौजूद रहे।

Related posts

हरियाणा: डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने दी कोरोना को मात, कहा- आपकी सेवा में हाजिर हूं

admin

खुद का अपहरण कर पत्नी से मांगे 1 करोड़- आज कोर्ट में पेशी; करनाल से भेजी थी अपहरण की वीडियो; पानीपत-कैथल के होटलों में रुका

The Haryana

हमास की राजनीतिक हानिया की ईरान में हत्या, ईरान स्थित ठिकाने पर हुआ हवाई हमला, इस्राइल पर लगे आरोप

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!