The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

कैथल पहुंची राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी, महिलाओं की सभा को किया संबोधित दिया कुमारी ने लीला राम को दी एडवांस में बधाई

कैथल ( गगन थिंद ) राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी आज कैथल व गांव पाडला में पहुंची, जहां उन्होंने जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी लीला राम को वोट दिए जाने की अपील की। कैथल में जिला सैनी सभा भवन में महिलाओं की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए दिया कुमारी ने कहा कि भाजपा सरकार में ही महिलाओं के हित सुरक्षित है। भाजपा पहली ऐसी पार्टी है, जिसने राजनीति में भी महिलाओं का 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने का काम किया है। महिलाओं की सुरक्षा की बात हो या योजनाओं की, भाजपा ने महिलाओं के हित में हमेशा फैसले लिए हैं। जिस प्रकार भाजपा में नौकरियां मैरिट पर दी जाती हैं, लीला राम ने 5 साल जनता की सेवा की है, इसलिए लीला राम को टिकट भी मैरिट पर मिली है।

दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में महिलाओं का सम्मान नहीं होता, बल्कि महिलाओं को दबाने का काम किया जाता है। कांग्रेस पार्टी में अपनी अनदेखी होने पर वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी ने अलविदा कह दिया था और भाजपा में आने के बाद उन्हें राज्यसभा भेजने का काम किया। इसी प्रकार कांग्रेस सरकार में वरिष्ठ नेत्री व सांसद कुमारी शैलजा की पार्टी में कितनी इज्जत की जाती है है ये भी जगजहिर है। दिया कुमारी ने परिवारवाद की राजनीति पर कहा कि जो बच्चा अभी पढ़ाई करके सीधे चुनाव में उतारा गया हो, जिसकी खुद की कोई उपलिब्ध ना हो, वह क्या भला कर सकता है हलके का। अगर किसी नेता के बेटे को राजनीति में लंबा समय हो गया हो और लोगों के सुख-दुख की जानता हो, अच्छे-बुरे का पता ना हो, उसे टिकट दी जाए तो वह परिवारवाद में नहीं आता। दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की तारीफ करते हुए कहाकि उन्होंने बहुत कम समय में एतिहासिक फैसले लिए हैं, जिसकी पूरे हरियाणा में प्रशंसा की जा रही है। दिया कुमारी ने लीला राम को एडवांस में बधाई देते हुए कहा कि कैथल से लीला राम की जीत निश्चित है।
भाजपा प्रत्याशी लीला राम ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में नैशनल हाइवे का जाल सा बिछा दिया है, जो सफर घंटों में तय होता था, अब वह मिनटों में होता है। जबकि सुरजेवाला जब मंत्री थे तो उनसे कैथल से अंबाला का रोड भी नहीं बन पाया था। इसके अलावा सुरजेवाला कैथल में पी.जी.आई. लाने की बातें करता था, वह भी झज्जर चला गया था। मैंने कैथल में 1000 करोड़ रुपए की लागत से मेडीकल कॉलेज बनवाने का काम किया है,जिसके बनने से लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मुनीष कठवाड ,जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित ज्योति सैनी कार्यक्रम संयोजक एवं डायरेक्टर UHBVN, रमनदीप कौर, आशा रानी, सुमन मोदगिल, कविता सैनी सरिता सैनी श्वेता पूनम सहोता, ओमप्रभा, कविता रानी, सुनीता सैनी कोमल बाला, उषा, सुमन, सुनीता, सरिता, धन्नो, सीमा शर्मा प्रभा शोभा मोनिका उमेश धीमान केलो मीना पांचाल कमलप्रीत,नीलम, कोमल, अरुना ,मौसम, श्वेता, डॉक्टर जितेंद्र ठुकराल , अरुण वर्मा प्रदीप भट्ट, महावीर वर्मा,भूमिका, सरिता देवी मोनिका, अक्षरा गुप्ता ,स्वरूपचंद सैनी, बीरभान सैनी, ईश्वर सैनी, मोहन सैनी, कृष्ण सैनी एडवोकेट , राजेश सैनी,गोपालसैनी, महीवीर सैनी,राजेश सैनी ,मीरा सैनी, लीलू सैनी, सुरेश सैनी, हुकमचंद सैनी सहित
सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही

Related posts

कैथल में बना तनाव का माहौल: विधायक लीला राम गुर्जर ने किया सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर नहीं आए

The Haryana

हरियाणा कृषि महाविद्यालय के कैडेटों को रस्साकशी में मिला स्वर्ण पदक

The Haryana

वॉटर कैनन ब्वॉय नवदीप को मिली जमानत, अब SP का दफ्तर नहीं घरेंगे किसान

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!