कैथल ( गगन थिंद ) कैथल विधानसभा में चुनावी अभियान के अंतर्गत कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने हल्के के गांव व शहर के वार्डों में जनसभाएं की। जनसभाओं में हो रही अपार भीड़ और भाजपा क़ो छोड़कर कांग्रेस की तरफ बढ़ रहे जनसमर्थन से विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ चुकी है। आदित्य सुरजेवाला ने गांव दयोहरा, उझाना,कठवाड़, धौन्स, कुतुबपुर, डेरा गरजा सिंह, पट्टी खोत, माघोमाजरी,फ्रांसवाला, भानपुरा,दीवाल,अर्जुन नगर, सुभाष नगर, राज नगर, ओम शांति नगर, पुरानी सब्जी मंडी, ओशो पुरम कॉलोनी, भैणीमाजरा रोड़ पर जनसभाएं की। इसके साथ ही हर जगह भाजपा पार्टी व अन्य दलों क़ो छोड़कर आदित्य सुरजेवाला के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ज्वाईन कर रहे हैं।
भगवान परशुराम स्टूडेंट ऑफ आर्गेनाइजेशन ने भी आज विशाल प्रोग्राम करके समस्त युवा छात्र जिला अध्यक्ष रवि प्यौदा व योगेश कौशिक माजरा, बूटा सिंह,मीनू बुढाखेड़ा, बुल शर्मा, नरेन्द्र, हिमांशु, प्रवीन शर्मा, अश्विनी सैनी,नवदीप, राहुल, नितिन,बिन्द्र, राजेश मटौर, कार्तिक,जयवीर ढान्डा,अरविंद, सोनू,दीपक इत्यादि ब्राह्मण साथियों ने आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन दिया। आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि ब्राह्मणों की अनदेखी, विषमता का शिकार होने के पीछे भाजपा जिम्मेवार है। भाजपा ने हमेशा ब्राह्मणों का इस्तेमाल किया। ब्राह्मण समाज ने भाजपा को फर्श से अर्श पर ले जाने का काम किया लेकिन भाजपा ने ब्राह्मणों को दरकिनार करते हुए अर्श से फर्श पर ले जाने का काम किया है। आज भाजपा शासन में ब्राह्मण समाज पीड़ा के द्वार पर खड़ा है। भाजपा व नायब सैनी सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए तो ब्राह्म्ण समाज का इस्तेमाल करती है लेकिन बाद में भाजपा द्वारा ब्राह्मण समाज को आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक पिछड़ेपन का शिकार होना पड़ता है ।
आदित्य सुरजेवाला ने सभी साथियों का स्वागत किया और इलाके में तरक्की बनाने के लिए साथ चलने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है। कैथल क़ो फिर से वही नुमाईंदगी मिलेगी जिसकी प्रशासन पर पकड़ भी रहेगी, उसकी पहले भी चली है आगे भी चलेगी। जो 36 बिरादरी के काम भी करेगा। जो कैथल में बिजली, पानी, सड़कें, सीवरेज, पार्क, गलियां, चौपाल, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, अस्पताल, बस स्टैंड का निर्माण भी करेगा और कैथल के लोग निसंकोच होकर कहेँगे कि हमारा नेता मजबूत है और अब इलाका भी मजबूत है। आइये साथ मिलकर कैथल क़ो फिर से सजाएं व संवारे। आने वाली 5 अक्टूबर क़ो हाथ का बटन दबाकर आपके अजीज आदित्य सुरजेवाला क़ो जिताएं ताकि कैथल क़ो फिर से विकास व तरक्की का इलाका बनाया जा सके।