The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

आपका एक-एक वोट तय करेगा पुण्डरी के 5 साल का भविष्य- सतपाल जाम्बा

सतपाल जाम्बा पिछले कई दिनों से लगातार हल्का पुण्डरी में जनसंपर्क कर रहे हैं. जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान आज सतपाल जाम्बा ग्राम टयोंठा पहुंचे. ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया, ग्राम वासियों ने सतपाल जाम्बा को लड्डुओं से तौला और “सतपाल तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे लगाकर उनका उत्साह वर्धन भी किया.
कार्यक्रम के दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सतपाल जाम्बा ने कहा की आप सभी की सेवा में मैं अपना जीवन खपा दूंगा, आपने जो स्नेह और प्यार दिया है उसके लिए आप सभी का हृदय से साधुवाद करता हूँ. ग्रामवासियों से वोट के लिए अपील करते हुए उन्होंने कहा 5 अक्तूबर का दिन हम सब के लिए बहुत खास दिन होगा, यह दिन ही तय करेगा की हमारा आने वाला 5 साल कैसा होगा. उन्होंने ग्रामवासियों को उनके हर एक वोट के महत्व को भी बताया और कहा की आप के एक-एक वोट की कीमत मूल्यवान है इसे ऐसे ही बर्बाद मत करना, अपना वोट उसे देना जिसे उसका सही महत्व पता हो.

कार्यक्रम के दौरान भाजपा के सैकड़ों समर्पित कार्यकर्ता सुभाष हजवाना, जितेंद्र टाया, निधि मोहन महिला मोर्चा सचिव, श्रवण सिंगला, राम चन्द्र रसीना, रीना देवी, मुकेश, हरभजन कौर विजेंद्र मेहला, तेलु राम, मामू राम, सत्यवान ढुल महामंत्री, सरोज देवी करोड़ा एवं बिरजू राना, डॉ जगवीर सिंह, रोशन लाल वाल्मीकि, मुल्तान सिंह मंगला, जयपाल सिंह, अंकुर लम्बरदार, सूखा दुसैन, रमेश दुल्यानी, बबली दुल्यानी, प्रदीप राणा, संजीव राणा, सुखपाल राणा, शीशपाल राणा, सतपाल चौहान, मानसिंह रोड़, अगडसिंह, फल्गू शर्मा, डॉ अजय, भीषम पाल राणा, विनोद तंवर, राजीव, मदन लाल, महिपाल राणा, सुशील, पंडित दिलीप त्योंढा, पंडित रघुवीर शर्मा, वेदपाल राणा एवं समस्त ब्राह्मण, वाल्मीकि और हरिजन समाज के स्थानीय निवासी हजरों की संख्या में कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Related posts

आपदा को लेकर नोएडा प्रशासन अलर्ट जारी किया ,बनाये गए बाढ़ को लेकर कंट्रोल रूम , हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है

The Haryana

परिवार को खाने में दी नींद की दवाई, घर से लड़की हुई लापता, लड़के पर भगाने का आरोप

The Haryana

27 साल की लेडी डॉन का SP को चैलेंज, हथियार के साथ धमकी, बोली: अपने दम पर ड्रग्स खाती हूं, SP के पैसे लेकर नहीं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!