The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

गांव क्योड़क में जिंदल, लीला राम व राव सुरेंद्र का भव्य स्वागत, गांव पहुंचने पर हुई फुलों की बरसात, आए अतिथियों को गांव क्योड़क की तरफ से पहनाई गई पगड़ी

( गगन थिंद ) गांव क्योड़क में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी लीला राम को ग्रामीणों द्वारा फुलों की बरसात से स्वागत किया गया। इससे पहले लीला राम को नैशनल हाइवे डी.पी.एस. स्कूल के निकट से कम्बाईन पर बैठाकर गांव में शिव मंदिर तक लाया गया। लीला राम के साथ भाजपा नेता राव सुरेंद्र सिंह, सुरेश गर्ग नौच, राजपाल तंवर, कैलाश भगत, अमरजीत छाबड़ा, धर्मबीर भोला एडवोकेट, लक्ष्मण सैनी, हरिकिशन सैनी, विक्की शर्मा, रघुबीर फौजी, गुलतान नैना, रोहन मित्तल, धीरेंद्र क्योड़क, अमित आर्य, सरपंच जसबीर मिट्ठू सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपिस्थत थे। गांव क्योड़क की तरफ से आए हुए सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सांसद नवीन जिंदल भी ग्रामीणों के बीच पहुंचे। नवीन जिंदल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार गांव के लोगों ने लोकसभा चुनावों में मेरा साथ दिया था, उससे बढ़कर विधानसभा चुनावों में लीला राम का साथ देने की बात कही। जिंदल ने क्योड़क के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार राव सुरेंद्र सिंह, लीला राम को अपना अपना बेटा माना है, उसी प्रकार आप लोग मुझे भी गोद ले लो। ताकि आपका प्यार मुझे भी मिलता रहे। जिंदल ने कहा कि सांसद मैं नहीं, बल्कि गांव क्योड़क का हर ग्रामीण है और विकास कार्यों की कमान भी आपके हाथ होगी।
लीला राम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी बहुत से लोग मुझे गांव क्योड़क से ही पहचानते हैं और यह सच्चाई भी है कि क्योंकि मेरा सबसे ज्यादा आना जाना व पढ़ाई भी क्योड़क में हुई है। मुझे टिकट भी गांव क्योड़क के लोगों के ही दम पर मिलती है। लीला राम ने कहा कि मेरी हार व जीत आप लोगों के हाथ में है। क्योंकि कैथल मंडी हो या अन्य गांव के लोग सभी क्योड़क की ओर देख रहे हैं कि क्योड़क का रूझान क्या है। अगर मैं क्योड़क से जीता तो पूरे हलके से जीतकर आऊंगा, अगर यहां से हारा तो मुझे हलके से भी हार देखनी पड़ेगी। इसलिए कोई छोटी-मोटी कोई नाराजगी है तो उसे भी हम मिल-बैठकर दूर कर लेंगे। लीला राम ने कहा कि आज ग्रामीणों ने एकजुट होकर यह दिखा दिया है कि पूरा गांव भाजपा यानि मेरे साथ खड़ा है।
भाजपा नेता राव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इसमें सच्चाई है कि पिछले 10 वर्षों में क्योड़क सहित पूरे हलके में सबसे ज्यादा काम हुए हैं। राव सुरेंद्र ने अपने मजाकिया अंदाज में लीला राम पर चुटकले सुनाए और कहा कि लीला राम तू हमारा छोटा भाई है, गांव क्योड़क तेरे साथ खड़ा है, जितवा भी देंगे। लेकिन इसके बाद ग्रामीणों का ध्यान रखना तेरी जिम्मेदारी है।

Related posts

राजकीय पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने जानी कागज बनाने की प्रक्रिया कैथल

The Haryana

पानीपत जेल में फिर मिला मोबाइल फोन:प्रदेश की सबसे सुरक्षित जेलों में है शुमार

The Haryana

एक अंग्रेज ने बनाई थी कांग्रेस बोले गृह मंत्री अनिल विज की विकास तीर्थ यात्रा:बोले-शहीदी स्मारक का उद्घाटन PM मोदी से कराएंगे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!