The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

सरपंचों,नगर पार्षदों व जिला पार्षदों के बाद अब 19 ब्लॉक समिति मेंबरों व नंबरदार एसोसिएशन ने दिया भाजपा क़ो बहुत बड़ा झटका,कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला क़ो दिया अपना समर्थन

कैथल ( गगन थिंद ) कांग्रेस की चल रही लगातार आंधी, आए दिन भाजपा, इनैलो व जजपा के नेता थाम रहे रणदीप सुरजेवाला का हाथ। लगातार रणदीप सुरजेवाला कैथल में विपक्षी पार्टियों क़ो झटके पर झटका दिए जा रहे हैं। सरपंचो, नगर पार्षदों, जिला पार्षदों के बाद अब 19 ब्लॉक समिति मेंबरों व नंबरदार एसोसिएशन ने रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन दिया। ब्लॉक समिति के 19 मेंबरों व नंबरदार एसोसिएशन ने आज प्रेस काँफ्रेस करके अपना समर्थन आदित्य सुरजेवाला क़ो दिया। कांग्रेस में शामिल हुए ब्लॉक समिति वार्ड नंबर 24 से मेंबर और वाईस चेयरमेन राममेहर ढुल, वार्ड नंबर 9 से संदीप धारीवाल, वार्ड नंबर 7 से प्रतिनिधि सतीश, वार्ड नंबर 11 मेंबर रिंकू सिरटा, वार्ड नंबर 13 से मेंबर प्रतिनिधि जोगिंदर खुराना,वार्ड नंबर 15 से मेंबर प्रतिनिधि हरपाल नौच, वार्ड नंबर 20 से मेंंबर जितेंद्र नैना, वार्ड नंबर 22 मेंबर बलवान नरड, वार्ड नंबर 2 मेंबर प्रतिनिधि तेजी बुड्ढाखेड़ा, वार्ड नंबर 4 मेंबर प्रतिनिधि संजय धनौरी, वार्ड नंबर 5 मेंबर जगदीश धनौरी, वार्ड नंबर 23 मेंबर प्रतिनिधि पवन सिंगला, वार्ड नंबर 25 मेंबर प्रतिनिधि जगन्नाथ देवबन, वार्ड नंबर 26 मेंबर संजय तीतरम, वार्ड नंबर 27 मेंबर प्रतिनिधि सतीश चंदाना, वार्ड नंबर 29 मेंबर प्रतिनिधि तेलूराम प्योदा, वार्ड नंबर 6 मेंबर प्रतिनिधि बलदेव पाडला, देवीगढ पट्टी गादड़ के ब्लाक समिति मेंबर रणधीर संधू, मेंबर गुरविंद्र क़वारतन ने आदित्य सुरजेवाला क़ो ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीताने का फैसला किया।

नंबरदार एसोसिएशन से हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष जिले सिंह, उपाध्यक्ष संजीव छौत, जिला प्रधान नफे सिंह, तहसील प्रधान अनिल गुर्जर बलवंती,जीवन सिंह नैन, ईश्वर मलिक खुराना,शमशेर कुलतारण, रामपाल साकरा, राजकुमार क्योड़क, मनोज फ्रांसवाला, मनफुल नौच, गुलाब दयोहरा, नरसी पाडला, रामपाल दीवाल, जिले सिंह भानपुरा, केहर सिंह कुतुबपुर,गुलाब मालखेड़ी, जोधा राम ग़ुहना ने भी आदित्य सुरजेवाला क़ो समर्थन दिया।

सभी ब्लॉक समिति सदस्यों व नंबरदार एसोसिएशन ने एक स्वर में भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतिहास में भाजपा पहली सरकार है जिसने कैथल में एक फूटी कौड़ी भी गाँवों में विकास कार्यों के लिए नहीं दी। भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी से भाजपा के नेताओं ने लूटने का काम किया। भाजपा ने हमेशा जातिवाद की राजनीति की है, काम की कोई बात नहीं की। रणदीप सुरजेवाला ने अपने शासनकाल में गाँवों व शहर में विकास कार्यों की झड़ी लगाईं। ब्लॉक समिति सदस्यों सहित अन्य वर्गों का भी पूरा मान सम्मान किया। 36 बिरादरी के कार्य किए। चौपाल, धर्मशाला, सड़कों, गलियों व रोजगार देने में अपनी अहम भूमिका निभाई। हमारा सपना रणदीप सुरजेवाला क़ो हरियाणा का सीएम देखने का है और वो अब साकार होने वाला है। एक बार फिर से कैथल क़ो रणदीप सुरजेवाला की जरूरत है, तभी दोबारा फिर से कैथल क़ो विकास के मामले में एक नई पहचान मिलेगी।

रणदीप सुरजेवाला ने सभी ब्लॉक समिति मेंबरों क़ो कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई और पूरा मान सम्मान देने का वायदा किया। सुरजेवाला ने कहा कि मेरे मंत्री रहते कभी भी गाँवों व शहर में विकास के मामले में भेदभाव नहीं किया गया। कभी भी किसी क़ो वंचित नहीं किया गया। 36 बिरादरी के लोगों क़ो कभी निराश नहीं होने दिया। विकास के मामले में जो भी मांग की गई, तुरंत प्रभाव से उसे लागू करके सार्थक करके दिखाया गया। आगे भी भाजपा द्वारा की गई कैथल की बदहाली क़ो नए सिरे से संवारा जाएगा और सजाया जाएगा।

सुरजेवाला ने कहा आज कैथल में एक ऐसी सरकार है जिसमें भाजपा के नेताओं की चलती ही नहीं। जनता ने 10 साल भाजपा की सरकार बनाई, मुख्यमंत्री भाजपा से, सांसद भाजपा से, विधायक भाजपा से, मंत्री भाजपा से, चेयरमेन भाजपा से, जिला परिषद भाजपा के पास, नगर परिषद भाजपा के पास, हर चीज भाजपा के पास फिर भी इनके नेताओं की चलती नहीं, जब भ्रष्टाचार व रिश्वत की बात आए तो भाजपा के नेताओं की पुरजोर तरीके से चलती है। 3-3 मंथली भाजपा के नेताओं ने सरकारी दफ़्तरों से ली, शहर में रेहड़ी वालों से हफ्ता वसूली पुरजोर तरीके से ली। जनता क़ो दोनों हाथों से लूटने का काम किया। कैथल शहर क़ो लूटने में इन्होंने पूरे तरीके से चलाई लेकिन हल्के के विकास के मामले में इनकी चलती ही नहीं।

उन्होंने कहा कि जो काम रणदीप सुरजेवाला छोड़कर गया था वो आज वहीं का वहीं पड़ा है, जो बनाकर गया था उसको लूट लिया। शहर में पार्क, कम्युनिटी सेंटर इत्यादि जगह पर शराब व चोरों के अड्डे बन चुके हैं, शराबियों व चोरों के डर से बहन बेटियां पार्क में जा नहीं सकती। जब रणदीप सुरजेवाला का शासन था तो किसी की हिम्मत नहीं होती थी कि असामाजिक तत्व गुंडागर्दी कर सके। अब दोबारा फिर से वही सरकार लाने की जरूरत है ताकि शहर व गाँवों की खुशहाली क़ो लौटाया जा सके।

Related posts

रेवाड़ी की नहर पर मिली युवती की लाश की हुई पहचान, गुरुग्राम की रहने वाली, पटौदी कोर्ट में करती थी प्रेक्टिस, 7 महीने पहले पति ने किया आत्महत्या

The Haryana

भारत से दुश्मनी नहीं मोल सकता बांग्लादेश, झारखंड से खास कनेक्शन, हमारी वजह से ही रोशन है उसकी दुनिया

The Haryana

हरियाणा से रेवाड़ी-दिल्ली के बीच 2 ट्रेनें कैंसिल की :8 गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया गया ; यमुना ब्रिज पर जलभराव के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!