भाजपा प्रत्याशी सतपाल जाम्बा ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन विशाल जान आशीर्वाद पदयात्रा निकाली। जिसमें हज़ारों की संख्या में 36 बिरादरी के लोग सम्मिलित हुए। सतपाल जाम्बा ने कहा कि पदयात्रा में आप परिवारजनों ने जिस उत्साह और उमंग के साथ हजारों की संख्या में भारी समर्थन देकर भाजपा के प्रति जनता के भरोसे और प्रेम को दर्शाया हैं, उसके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मैं आपके विश्वास को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कायम रखूंगा। जनता के हित में निरंतर कार्य करते रहना और उनके सपनों को साकार करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।आपके इस अपार समर्थन से मुझे और भी प्रेरणा मिली है। मैं वादा करता हूँ कि आपके विश्वास पर खरा उतरते हुए, क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। आपका यह प्यार और सम्मान मेरे लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है।
इस पदयात्रा के दौरान भाजपा के सैकड़ों सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ता सुभाष हजवाना, जितेंद्र टाया, निधि मोहन महिला मोर्चा सचिव, श्रवण सिंगला,देवी दयाल बरसाना मंडल अध्यक्ष,रीना देवी एवं लाभ सिंह, मुकेश मेहला सनी पाठक, कुंदन कुमार, मनिष पाण्डे शैलेन्द्र कुमार, सत्यम, विजय कुमार, हर्षित सिंह, रिषभ कुमार, आदर्श कुमार, चंदन कुमार, जय सिंह, पिंकी पाण्डे, राहुल सहित स्थानीय निवासी हजारों की संख्या में सम्मिलित हुए।