चुनाव प्रचार के आज आख़री दिन कैथल शहर रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला के रंग में रंग गया। कैथल शहर में कमेटी चौंक, सर्राफा बाजार, निरवानिया बिल्डिंग, भगत सिंह चौंक, कबूतर चौंक, छात्रावास रोड़ पर डोर टू डोर कर रणदीप सुरजेवाला ने अपने बेटे व कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला के पक्ष में प्रचार किया। प्रत्येक दुकान पर जाकर रणदीप सुरजेवाला ने कैथल की तरक्की, उन्नति व विकास के लिए, कैथल क़ो फिर से सजाने संवारने के लिए आदित्य सुरजेवाला के लिए वोट की अपील की। शहर की प्रत्येक दुकान पर दुकानदारों में आदित्य सुरजेवाला के प्रति पूरा उत्साह दिखाई दिया। सैंकड़ो जगह रणदीप सुरजेवाला क़ो तोला गया। दुकानदारों ने रणदीप सुरजेवाला के स्वागत में पूरे बाजार क़ो दुल्हन की तरह सजाया। आदित्य सुरजेवाला के पक्ष में माहौल क़ो देखकर रणदीप सुरजेवाला ख़ुशी से गदगद नजर आए। रणदीप सुरजेवाला ने इस चुनाव को गुंडागर्दी और शराफत व कैथल का विकास के बीच का चुनाव करार दिया। उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर का चुनाव सिर्फ विधायक बनाने व सत्ता बदलने का चुनाव नहीं हैं, बल्कि यह चुनाव एक जंग व लड़ाई हैं गुंडागर्दी क़ो ख़त्म करने की, व्यापारी क़ो न्याय दिलाने की, अहंकार के खात्मा करने की, गुंडागर्दी व बदमाशी क़ो ख़त्म करने की, गरीब-अमीर, दुकानदार व आमजनमानस क़ो बराबरी का दर्जा दिलवाने की और ये काम आपका अजीज, आपका भाई आदित्य सुरजेवाला ही कर सकता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को रणदीप सुरजेवाला के नाम का फोबिया रोग हो चुका है। तभी तो भाजपा के मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष, मंत्री, सांसद, विधायक, चेयरमैन सहित सभी अपने 10 साल के काम बताने की बजाय रणदीप को सिर्फ गालियां देने का काम कर रहे हैं। अगर मुझे गालियां देने से शहर का विकास होता हो तो मैं अपने साथियों को भी इसी काम में लगा देता हूँ। उन्होंने कहा कि अगर कोई भाजपा से पूछे कि 10 साल में कैथल में कोई अस्पताल, बिजली घर, पीने के पानी की टंकी, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, कॉलेज, स्कूल, स्टेडियम, टेक्निकल(ड्राइविंग)कॉलेज, रोजगार का आधारा, बाईपास, फोरलेन, पार्क, मंदिर, मंदिरों का जीर्णोद्धार, तीर्थो का जीर्णोद्धार, धर्मशाला, पुल बनाया है तो उनका जवाब सिर्फ न में होगा? अगर ऊपर नीचे सरकार भाजपा की होने के बाद भी कैथल में 1 काम भी नहीं कर पाए तो वो वोट किस बात की मांग रहे हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि कहा कि भाजपा के नेताओं के पास अगर कोई काम जाए तो वो सिर्फ यही कहते हैं कि उनकी चलती नहीं आज भी रणदीप सुरजेवाला की ही चलती है। अगर इन 10 सालों में भी भाजपा के नेताओं की नहीं चलती तो अब कैसे चलेगी।
भाजपा के नेता सिर्फ हवा हवाई भाषणबाजी कर रहे हैं। जुमलेबाजी कर कैथल शहर के मुद्दों व विकास से दूर भाग रहे हैं। लेकिन कब तक वो जनता के जवाबों से भागेंगे? उन्होंने कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 10 साल सत्ता में रहते हुए कैथल को विकास के मामले में नंबर एक बनाया। हमारा भाजपा के नेताओं से सवाल है कि वो सिर्फ अपने 10 साल के शासन के हिसाब दें कि उन्होंने कैथल में कितने विकास कार्य करवाएं। केंद्र से लेकर कैथल विधानसभा तक पूरी सत्ता भाजपा के पास है। सांसद, मुख्यमंत्री हर तीसरे दिन कैथल आते हैं, कितने भाजपा के मंत्री कैथल आए। कैथल के लिए कुछ भी नहीं कर पाए। विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक हमारा चैलेंज है कि कैथल शहर की खूबसूरती व विकास के लिए 1 भी काम किया हो तो वो बताएं।
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी लीला राम गुंडागर्दी की बात करते हैं, गालियां देने की बात करते हैं, 36 बिरादरी का भाईचारा ख़राब करने की बात करते हैं, लेकिन कैथल के विकास व तरक्की के लिए एक भी शब्द उनके पास नहीं है। जनता ने उन्हें विधायक बनाया लेकिन जब काम के लिए उनके पास गए तो उन्होंने अपने हाथ पर गुदवा लिया कि मेरी तो चलती नहीं। क्या कैथल क़ो ऐसे प्रतिनिधि की जरूरत हैं।
उन्होंने कहा कि आदित्य सुरजेवाला नौजवान है उसके मन में कुछ नया करने की लालसा है। जब मैंने कैथल से चुनाव लड़ा तब मेरी भी उम्र 35 साल की थी। मैं इसलिए आपसे आदित्य के लिए वोट मांगने आया हूँ। क्योंकि मुझे मालूम है कि उसके अंदर वो शक्ति है, गुण है और लालसा है कि वो कैथल क़ो बदल सकता है, कैथल में तरक्की कर सकता है, विकास कर सकता है। इसलिए आप आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना एक एक वोट दें और इलाके क़ो तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएं।
मैंने आदित्य सुरजेवाला क़ो 3 काम बताएं है सेवा, काम और समर्पण। बाकी काम आपको कैथल के बुजुर्गों का मार्गदर्शन सीखा देगा। आपको मेरे तौर पर एक मिस्त्री मिला अब मैं आपको आदित्य सुरजेवाला के रूप में दूसरा छोटा मिस्त्री दे रहा हूँ, आपके आशीर्वाद व मार्गदर्शन से ये मिस्त्री आपके अधूरे कार्यों क़ो पूरा करेगा, बाकी अगर कोई कसर रह जाएगी तो आपका अजीज रणदीप सुरजेवाला हर वो ताले क़ो खोल देगा जिसमें कैथल की तरक्की का रास्ता खुलेगा।