( गगन थिंद ) हरियाणा में कांग्रेस के मंच पर महिला नेता से छेड़छाड़ की गई। इस दौरान वहां खड़े दूसरे नेता ने इसे रोका। छेड़छाड़ से महिला नेता बहुत असहज और नाराज नजर आईं। जिस वक्त ये घटना हुई, रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मंच पर मौजूद थे। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो 3 सितंबर को नरनौंद में हुई रैली का है। जहां छेड़छाड़ हुई, वह मंच कांग्रेस के उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ का था। कांग्रेस ने यहां से सैलजा के करीबी समर्थक अजय चौधरी की टिकट काटकर हुड्डा ग्रुप से जुड़े जस्सी पेटवाड़ को दी है। इस घटना पर सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह घटना निंदनीय है, इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला नेता मंच पर बिल्कुल दीपेंद्र हुड्डा के बगल में खड़ी हैं। दीपेंद्र हुड्डा उन्हें पहनाई पगड़ी उतार रहे हैं, तभी महिला नेता उन्हें नमस्ते करती है। दीपेंद्र हुड्डा भी इसका जवाब देते हैं। इसके बाद दीपेंद्र दूसरी तरफ किसी नेता से बात करने लगते हैं। तभी मंच पर खड़ा एक व्यक्ति अपना हाथ बढ़ाकर महिला नेता को छूने लगता है। इसे वह भी देख लेती हैं। वह नाराजगी भरे लहजे में नेता की तरफ देखती हैं तो बगल में खड़ा दूसरा नेता उसे रोकता है। वह महिला नेता को भी शांत रहने का इशारा करता है। इस पर महिला नेता काफी नाराज दिखाई देती है।
सैलजा ने पीड़ित महिला से बात की
कुमारी सैलजा ने पीड़ित महिला नेता से बात की है। सैलजा ने कहा वो मुझे बता रही हैं कि उनके साथ वहां छेड़छाड़ की गई है। अगर आज किसी महिला के साथ ऐसा होता है, तो इससे बुरा और निंदनीय क्या हो सकता है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
सैलजा पर भी हो चुकी टिप्पणी
हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान सैलजा को लेकर भी कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों ने आपत्तिजनक और जातिवादी टिप्पणियां की हैं।इससे पूरे प्रदेश का सियासी माहौल खूब गरमाया था। इससे नाराज होकर करीब 12 दिन कुमारी सैलजा प्रचार से दूर रहीं। सैलजा ने अपनी नाराजी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने भी जाहिर की थी। हालांकि बाद में भूपेंद्र हुड्डा को सफाई देनी पड़ी थी कि सैलजा हमारी बहन हैं। उनके बारे में आपत्तिजनक बातें बोलने वाले की कांग्रेस में कोई जगह नहीं है।