The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2024देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

कैथल में 3 बजे तक 50.58% वोटिंग:पुंडरी में 51.70% मतदान; दो उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प

( गगन थिंद ) हरियाणा में कैथल जिले की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है। कैथल में 3 बजे तक 38.18% वोटिंग हुई, जिले में सबसे कम कलायत सीट पर 37% मतदान हुआ। वहीं पुंडरी विधानसभा सीट पर 38.90% प्रतिशत सबसे अधिक वोटिंग हुई है। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। वहीं कैथल जिले के कलायत के सेरधा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारन और आजाद उम्मीदवार अनीता ढुल बढ़सीकरी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

वहीं मामले की सूचना पाकर एसपी राजेश कालिया भी मौके पर पहुंचे। झड़प को इंस्पेक्टर इंदर सिंह, थाना प्रभारी राजौंद ने बताया कि ये बिल्कुल मामूली बहस था, माहौल बिल्कुल शांत है और वोटिंग प्रक्रिया जारी है। कैथल जिले में कुल 8 लाख 24 हजार 408 वोटर हैं। चारों विधानसभा सीटों में 807 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 619 ग्रामीण क्षेत्र और 188 शहरी क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं।

कुल 53 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें कैथल में 12, पुंडरी में 18, गुहला में 9 और कलायत में 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कैथल में कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला और भाजपा के लीला राम गुर्जर में टक्कर है। कलायत में कांग्रेस के विकास सहारण, भाजपा की कमलेश ढांडा और निर्दलीय अनीता ढुल में मुकाबला है। पुंडरी में कांग्रेस के सुलतान जडौला और भाजपा के सतपाल जांबा में मुकाबला है। गुहला में कांग्रेस के देवेंद्र हंस और भाजपा के कुलवंत राम बाजीगर चुनावी मैदान में हैं।

स्टॉल लगाने को लेकर हुआ था विवाद

सेरधा गांव में आजाद उम्मीदवार अनीता ढुल के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारन का मतदान केंद्र के बाहर स्टॉल (टेंट) न लगाने को लेकर मामूली विवाद हुआ था। जिसके बाद कैथल एसपी मौके पर पहुंचे थे। जिला प्रशासन द्वारा इस गांव को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है, फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है कानून व्यवस्था को लेकर डीसीपी ललित कुमार मौके पर दलबल के साथ मौजूद है।

Related posts

PGT-TGT भर्ती को लेकर BJP-JJP पर सुरजेवाला का वार:बोले- 2019 में हुई भर्ती का आज तक पता नहीं; नौकरी के लिए 40 हजार बच्चे खा रहे दर-दर की ठोकरें

The Haryana

कैथल के सीवन में ब्लॉक समिति चेयरपर्सन को हटाने के लिए वोटिंग आज, भाजपा के पास 16 से 12 सदस्य, 6 मेम्बर की वोटिंग चाहिए कुर्सी बचाने के लिए

The Haryana

हिमाचल में ब्यास नदी ने कैसे मचाई थी तबाही:इसका पता लगाएगी टेक्निकल कमेटी, नितिन गडकरी बोले- ​​​​​​​सेतू बंधन और CRF में हिमाचल को 400 करोड़ देंगे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!