The Haryana
क्राइमचरखी दादरी समाचारचुनाव 2024फतेहाबाद समाचारराजनीतिवायरलहरियाणा

फरीदाबाद में चुनाव के दिन भाजपा कार्यकर्ता को गोली मारी:बीजेपी प्रत्याशी विपुल गोयल मिलने पहुंचे; टेबल को लगाने को लेकर बहस हुई थी

फरीदाबाद में बीजेपी के कार्यकर्ता को गोली मारने का मामला सामने आया है। चुनाव के चलते साजिशन गोली चलाने का है अंदेशा लगाया जा रहा है। फिलहाल घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसका नाम रजनीश (30) है। घटना की सूचना मिलने के बाद फरीदाबाद विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां पर उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता का हाल चाल जाना।

उन्होंने कहा की कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए कार्यकर्ता चाहे बीजेपी पार्टी का हो या कोई भी हो कानून सबके लिए बराबर। उन्होंने कहा कि परिवार की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी पुरानी रंजिश या कोई और बात जांच में साफ होगी। विपुल गोयल ने कहा कि जिले में इस तरीके की कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विपक्षियों पर निशाना साधते हुए भी विपुल गोयल ने कहा कि अभी सरकार बनना तय नहीं हुआ उससे पहले ही इस तरीके का माहौल है आगे क्या होगा, बताया जा रहा है की युवक के पीठ में गोली लगाई युवक की फिलहाल हालत स्थिर है, जिसका इलाज चल रहा है।

वहीं अस्पताल में पहुंचे पुलिस अधिकारी एसीपी विवेक कुंडू ने बताया की सूचना मिली है युवक की हालत स्थिर है, शिकायत मिलेगी उसके अनुसार कार्रवाई होगी, युवक को गोली लगने की पुष्टि हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में टेबल को लगाने को लेकर बहस हुई थी, इसके बाद बाइक सवार युवकों ने चलाई गोली थी।

Related posts

सुपर-21 मिशन के तहत आईआईटी जेईई के लिए फ्री कोचिंग शुरू की जा रही है

The Haryana

ऑर्गेनिक खेती से जयवीर सिंह ने बदली किस्मत, लाल अमरूद से हो रही जबरदस्त कमाई

The Haryana

पंजाब विधानसभा चुनाव- बलबीर सिंह राजेवाल होंगे गठबंधन का सीएम चेहरा, गुरनाम सिंह चढूनी ने की घोषणा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!