हरियाणा के पानीपत शहर में जीटी रोड पर एक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को साइड से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दादा-पोता नीचे गिर गए। पोते का सिर ट्रक के टायर से जा टकराया, जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं, हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में दादा को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बुजुर्ग ने हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
सिवाह से अंसल जा रहे थे दोनों
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में कृष्ण कुमार कादियान(60) ने बताया कि वह गांव सिवाह का रहने वाला है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। 5 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे वह अपने 9 साल के पोते रुद्र कुमार को लेकर अपनी बाइक पर जा रहा था वह पोते की दवाई लेने के लिए अंसल की ओर जा रहा था।
रास्ते में जब वह जीटी रोड पर रोड धर्मशाला के सामने पहुंचा, तो वहां एक तेज रफ्तार ट्रक आया। ट्रक ने उनकी बाइक को साइड मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों दादा-पोता नीचे गिर गए। नीचे गिरते ही पोते का सिर ट्रक के टायर से टकराया।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए नजदीकी एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां वह उपचाराधीन है। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।