शनिवार को कैथल जिले की चार विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सभी बूथों पर मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहा, और जिले में कुल 72.21% मतदान दर्ज किया गया।
एक युवक ने दोबारा वोट डालने का प्रयास किया
पुंडरी के ढांड गांव के बूथ नंबर 22 पर एक युवक ने दोबारा वोट डालने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोक लिया। चुनाव आयोग की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
ईवीएम में आई तकनीकी खराबी
गुहला विधानसभा के गांव मांडी सदरां में बूथ नंबर 151 पर ईवीएम खराब हो जाने के कारण मतदाताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। लगभग 20 मिनट तक मतदान रुका रहा, जिसके बाद मशीन बदली गई और प्रक्रिया फिर से शुरू हुई। इससे पहले गुहला के रसूलपुर गांव के बूथ नंबर 156 में भी मॉक पोल के दौरान ईवीएम में खराबी आई थी।
प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
कैथल जिले के कलायत के सेरधा गांव में कांग्रेस के प्रत्याशी विकास सहारन और आजाद उम्मीदवार अनीता ढुल के कार्यकर्ताओं के बीच स्टॉल लगाने को लेकर विवाद हुआ। डीसीपी ललित कुमार के अनुसार, आजाद उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी का स्टॉल लगाने पर आपत्ति जताई। इस घटना के बाद कैथल एसपी मौके पर पहुंचे, जबकि जिला प्रशासन ने इस गांव को अति संवेदनशील क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया था, जिससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई थी। फिर भी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।