हरियाणा में मतदान के बाद, कांग्रेस और भाजपा के बीच सोशल मीडिया पर तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल बाबा को तवज्जो तो किसी ने दी नहीं। वह हैरान हैं कि इतनी बड़ी जलेबी भी हरियाणा में बनती है।”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा कांग्रेस ने एक्स पर कटाक्ष किया, कहकर जवाब दिया, “इन तिलां में तेल कोनी… क्यों टाइम खराब कर रहे हो प्रवासी कमलू। इनसे पेमेंट निकलवाओ और नोएडा निकलो। और गायब सिंह जी को बोलो कि एक टेप खरीद लें, थोड़ी सी मुंह पे लगा लें, बाकी पैकिंग के काम आएगी।”
सोशल मीडिया पर यह खींचतान चुनावी माहौल को और गरमा रही है, और दोनों दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के जरिए हमले कर रहे हैं।