कैथल में कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने 8 हजार वोटों से जीत दर्ज की है, वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी लीलाराम और तीसरे नंबर पर बीएसपी के अनिल तंवर रहे।
गुहला से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस ने 21 हजार वोटों से जीत दर्ज की है, वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी कुलवंत बाजीगर रहे और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश कुमार तीसरे नंबर पर रहे।
पुंडरी से भाजपा प्रत्याशी की जीत
पुंडरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतपाल जांबा ने 2197 वोटों से जीत दर्ज की है
पुंडरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतपाल जांबा ने 2197 वोटों से जीत दर्ज की है
कलायत में 8वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारन 8235 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर भाजपा की उम्मीदवार कमल ढांडा हैं और तीसरे नंबर निर्दलीय उम्मीदवार अनीता ढुल हैं।
कैथल जिले में भाजपा केवल एक सीट पुंडरी में आगे चल रही है। भाजपा प्रत्याशी सतपाल जांबा 11वें राउंड में 8682 वोटों से निर्दलीय प्रत्याशी सतबीर को पिछे छोड़ चुके हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार तीसरे नंबर पर हैं।