महम में बलराज कुंडू को करारा जवाब: छात्राओं के लिए रोडवेज की विशेष बसें
(गौरव धीमान)रोहतक के महम में पूर्व विधायक बलराज कुंडू को सरकार ने करारा जवाब देते हुए छात्राओं की सुविधा के लिए रोडवेज बसें चलाने का निर्णय लिया है। चुनाव हारने के बाद कुंडू ने छात्राओं के लिए चलाई जा रही मुफ्त बसों को बंद कर दिया था, जिससे छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
12 नई बसों का संचालन
छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए रोडवेज ने 12 बसें विभिन्न रूटों पर चलाने का निर्णय लिया है। इन बसों का संचालन 40-42 गांवों की लड़कियों को रोहतक ले जाने के लिए किया जाएगा। रोडवेज विभाग की योजना बसों की संख्या बढ़ाने की भी है।
– 2017-18 में कुंडू ने फ्री बस सेवा शुरू की थी, जो अब बंद हो गई थी।
– बंद बसों के कारण छात्राओं को विभिन्न प्रकार के परिवहन साधनों का सहारा लेना पड़ा था।
– हर रोज, ये बसें रोहतक आने-जाने में लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय करती थीं।
रोहतक रोडवेज के जीएम भारत भूषण गोगिया ने बताया कि 12 नई बसें तुरंत प्रभाव से विभिन्न रूटों पर चलाने का निर्णय लिया गया है, और जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।