The Haryana
चरखी दादरी समाचारजींद समाचारवायरलहरियाणा

जींद में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला:ग्रामीणों ने कर्मियों को बनाया बंधक; निगम SDO ने 30 पर कराई FIR

हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव सिंघाना में गुरुवार को बिजली चोरी पकड़ने के लिए गई बिजली निगम की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस बीच ग्रामीणों ने कर्मियों को बंधक बना लिया और मारपीट की। सफीदों सदर थाना पुलिस ने चार लोगों को नामजद कर 30 ग्रामीणों पर मामला दर्ज किया है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कर्मी घरों में घुस गए ओर वहां मौजूद महिलाएं जिस हालत में थी, उसकी में उनकी वीडियो बनानी शुरू कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में निगम के एसडीओ ने बताया कि सिंघाना गांव में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सफीदों की टीम बिजली चोरी पकड़ने के लिए गई थी। सिंघाना के एरिया इंचार्ज फोरमैन सीताराम ने बताया कि टीम ने गांव सिंघाना में दो चोरियां पकड़ ली थी और साथ ही उनकी वीडियो अपने फोन में बना ली थी। जिसको लेकर ग्रामीण नाराज हो गए और उन्हें पकड़कर बंधक बना लिया और फिर उनके साथ मारपीट की।

उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके फोन से वीडियो डिलीट करवाई गई और एक कर्मचारी का फोन भी तोड़ दिया। उनको बंधक बनाने के बाद उनसे एक लिखित एक पत्र लिया कि आइंदा गांव सिंघाना में घुसे तो उनको बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा। डर के मारे उन्हें यह पत्र लिखना पड़ा कि आगे वे गांव सिंघाना में चोरी पकड़ने के लिए नहीं आएंगे।

करीब 2 घंटे के बाद किसी ने मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिजली निगम के कर्मचारियों को ग्रामीणों से छुड़वाया।

वहीं ग्रामीणों का भी निगम कर्मियों पर आरोप है कि बिजली कर्मचारी बगैर किसी शिकायत के ही एक मकान में घुस गए और महिलाओं की वीडियो बनाने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि गांव के हर घर के बाहर पोल पर बिजली के मीटर लगे हुए हैं तो घर में घुसने का क्या काम है। इस प्रकार से बिना किसी शिकायत व मकान मालिक की इजाजत कर्मचारियों का किसी के घर में आना पूरी तरह से गलत है।

गुरुवार को भी निगम की टीम विक्रम के मकान में अंदर जाकर वीडियो बनानी शुरू कर दी। इस दौरान मकान में महिलाएं जिस भी हालत में थी उनकी भी वीडियो बनाई और उनके साथ धक्कामुक्की की। महिलाओं का शोर सुनकर काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सफीदों सदर थाना पुलिस ने बिजली निगम एसडीओ की शिकायत पर सिंघाना के सतीश, नरेश, विक्रम, गौरव को नामजद कर 30 अन्य ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, आन ड्यूटी कर्मचारी से मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

कैथल में रणदीप व आदित्य सुरजेवाला ने फिर दिए भाजपा व आम आदमी पार्टी क़ो झटके, भाजपा, आम आदमी पार्टी व मनरेगा मेट साथियों ने आदित्य सुरजेवाला के पक्ष में दिया रणदीप सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन

The Haryana

एक बार फिर मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों का ज्ञान बढ़ाने के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ हो चुका है शुरु

The Haryana

14160 स्कूलों में करीब 1.5 लाख शिक्षक; मात्र 13734 ने ही पहली डोज लगवाई, 76363 फुली वैक्सीनेटिड

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!