The Haryana
क्राइमपानीपत समाचारवायरलसोनीपत समाचारहरियाणा

सोनीपत में टास्क देकर युवक से 17 लाख ठगे:फोटो लाइक करने का दिया काम; 1200 रुपए मुनाफा देकर जाल में फंसाया

(गौरव धीमान) हरियाणा के सोनीपत में साइबर ठगों ने एक युवक काे फोटो लाइक करने का टास्क देकर 16 लाख 93 हजार रुपए हड़प लिए। इस दौरान एक बार युवक को 123 रुपए, फिर 140 रुपए और एक बार में 1300 रुपए देकर उसको ठगों ने जाल में फंसाया। युवक बाद में अपने फंसे रुपए को निकलवाने के लिए बार बार ठगों के खाते में रुपए डालता रहा। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

सोनीपत साइबर थाना में दी शिकायत में गांव जांटी कलां के रहने वाले गौरव ने बताया कि 30 सितंबर को उसके मोबाइल उसकी इंस्टाग्राम आईडी से एक लिंक आया था। लिंक पर क्लिक करने के बाद वह एक वाट्सऐप में चला गया। दूसरी तरफ से उसे एक टास्क से संबंधित मैसेज भेजा। उसको फोटो को लाइक करने का टास्क दिया गया। वह उनकी बातों मे आ गया और यह टास्क खेलने लगा। फिर उन्होंने मेरे अकाउंट में 123 रुपए ट्रांसफर कर दिये।

गौरव ने बताया कि इसी दौरान उसको टेलीग्राम लिंक के माध्यम से ग्रुप में जोड लिया। शुरुआत में मुझसे 14 टास्क पूरे करवाये, जिनके उन्होंने मुझे 140 रुपए ट्रांसफर कर दिये। इसके बाद एक अक्टूबर को 1 हजार रुपए से 1300 रुपए उसके एचडीएफसी बैंक खाता में वापस कर दिये। फिर से उसे 3000 रुपए से 3900 रुपए दिए गए। इन सब में उसको 1200 रुपए का मुनाफा हुआ।

उसने बताया कि फिर उन्होंने मुझसे तीसरे टास्क में पहले 3000 रुपए एक अकाउंट में जमा कराने को बोला। इसके बदले उसे 3900 रुपए वापस करने का वादा किया। फिर 11 हजार 800 रुपए एक खाते में जमा करवाए। फिर 32 हजार 500 रुपए खाता में जमा करवाए। इसके बाद वे उसको बातों में फंसाते रहे और उससे रुपए डलवाते रहे। इस प्रकार उससे 16 लाख 93 हजार 976 रुपए हड़प लिए। ये राशि वापस नहीं की गई।

उसने बताया कि 16,93,976 रुपए वापस नही किये और मुझसे 2 लाख रुपए और जमा करवाने की कह रहे हैं। अब उसे पता चला कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। पुलिस ने इस मामले में गौरव की शिकायत पर धारा 318(4), 338, 336(3), 340, 61 BNS थाना साइबर क्राइम सोनीपत में केस दर्ज कर लिया है।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, क्या आप बिन्दी, तिलक लगाने वाली लड़कियों पर भी बैन लगाओगे

The Haryana

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 फरवरी : डीसी प्रदीप दहिया

The Haryana

हरियाणा की बेटी ने 15 अगस्त को माउंट एल्ब्रुस पर फहराया तिरंगा, इस एंब्रुस पर्वत की ऊंचाई 5642 मीटर है

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!