The Haryana
वायरलसिरसा समाचारसोनीपत समाचारहरियाणाहादसाहिसार समाचार

सिरसा में 2 युवकों की हादसे में मौत:डाक ध्वजा लेकर श्री सालासर जा रहे थे; सामने से आई गाड़ी ने कुचला

(गौरव धीमान) हरियाणा के सिरसा से श्री सालासर धाम डाक ध्वजा लेकर जा रहे दो युवकों को गांव नेजिया के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचल दिया। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में ले जाया गया। यहां इनकी मौत हो गई। चौपटा थाना पुलिस ने अज्ञात गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार बेगू रोड गली नंबर चार निवासी अमित डागा और मोहित निवासी अग्रसेन कॉलोनी, अमित शर्मा निवासी कंगनपुर रोड शुक्रवार रात 9 बजे सिरसा से श्री सालासर डाक ध्वजा लेकर चले थे। रात करीब 10 बजे नेजिया के पास आठवां मील के पास पहुंचे तो सबसे आगे अमित ध्वजा लेकर चल रहा था। उसके पीछे मोहित व सबसे पीछे अमित शर्मा था। इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार गाड़ी आई और सीधा अमित डागा व मोहित को टक्कर मार दी।

हादसे में गाड़ी की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अमित शर्मा ने दोनों के घरवालों व पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान अमित डागा व मोहित गुप्ता की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि अमित शर्मा के बयान पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शनिवार को दोनों शवों का सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए।

Related posts

कैथल में सांसद जेपी के विवादित बयान ने मचाया बवाल:ढुल खाप ने बुलाई पंचायत, महिला आयोग करेगा नोटिस जारी

The Haryana

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लेना है लाभ तो आज है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट है

The Haryana

हिसार में लोगों का फूटा गुस्सा: रोड जाम कर रणजीत चौटाला के खिलाफ नारेबाजी, हरियाणा में बिजली मंत्री की हार के बाद पावर कट

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!